इज़रायल और ईरान में चल रहे युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। क्या कहा ट्रंप ने? आइए जानते हैं।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच युद्ध काफी गंभीर हो चुका है। इस युद्ध में इज़रायल लगातार ईरान को नुकसान पहुंचा रहा है और अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इज़रायल के निशाने पर ईरान के परमाणु ठिकाने, सैन्य ठिकाने, तेल डिपो और अन्य सुरक्षित ठिकाने हैं, जहाँ ईरानी सेना और परमाणु प्रोग्राम के मुख्य अधिकारी छिपे हुए हैं। हालांकि ताबड़तोड़ हमलों के बावजूद इज़रायल अभी तक ईरान के फोर्डो परमाणु ठिकाने (Fordow Nuclear Site) पर निशाना नहीं साध पाया है।
इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि इज़रायल कुछ भी कर ले, वो फोर्डो परमाणु ठिकाने को तबाह नहीं कर सकता। इसकी वजह है उसका ज़मीन के काफी नीचे होना। यह एक बड़ी पहाड़ी चट्टान के करीब 90 मीटर नीचे है और इसी वजह से ईरान इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
इज़रायल इस युद्ध में अमेरिका की मदद इसलिए चाहता है क्योंकि अमेरिका के पास ऐसे हथियार हैं जिससे फोर्डो परमाणु ठिकाने को तबाह किया जा सकता है। हालांकि अमेरिका इस जंग में इज़रायल की मदद करेगा या नहीं, इस बारे में ट्रंप ने अभी फैसला नहीं लिया है। ट्रंप अगले 2 हफ्ते में इस मामले में फैसला लेंगे। हालांकि ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया है कि वह नेतन्याहू को युद्ध रोकने के लिए नहीं कहेंगे।
यह भी पढ़ें- परमाणु मामले पर बातचीत के लिए तैयार ईरान, विदेश मंत्री ने रखी यह शर्त
एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि ईरान के नतांज़ समेत अन्य परमाणु ठिकाने, जहाँ इज़रायल ने हमला किया है, वो तबाह नहीं हुए हैं। उन ठिकानों को नुकसान ज़रूर पहुंचा है, पर वो तबाह नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें- “भारत हमें हथियार दे तो पाकिस्तान को सिखा देंगे सबक” – बलूच कमांडर