विदेश

‘आंख के बदले आंख’…PM Modi के साथ बैठक से पहले टैरिफ को लेकर बड़ा आदेश देंगे ट्रंप, भारत पर क्या पड़ेगा असर?

Donald Trump: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक में टैरिफ पर भी बातचीत संभावित है लेकिन उससे पहले ही ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ का आदेश देने की बात कह दी है।

2 min read
Feb 13, 2025
US President Donald Trump And PM Narendra Modi

Donald Trump: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय अमेरिका यात्रा पर हैं। गुरुवार शाम 4 बजे (भारतीय समयानुसार) पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक (PM Modi and Donald Trump meeting) होगी। लेकिन इस बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रंप ‘पारस्परिक टैरिफ’ (Reciprocal Tariff) को लेकर एक बड़ा आदेश देने वाले हैं। बुधवार को ओवल ऑफिस में बोलते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे बुधवार शाम या गुरुवार सुबह (अमेरिकी समयानुसार) को 'पारस्परिक टैरिफ' के आदेश पर साइन करेंगे। यानी उन देशों पर उतना ही टैरिफ लगाया जाएगा जितना वो अमेरिका पर लगाते हैं।

PM Modi की बैठक से पहले ही हो सकता है ऐलान

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार (स्थानीय समय) को व्हाइट हाउस (White House) की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी मीडिया से बात करते हुए ये कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक से पहले ही पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की जा सकती है।

भारत पर भी लगेगा टैरिफ?

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक में टैरिफ पर भी बातचीत संभावित है लेकिन उससे पहले ही ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ का आदेश देने की बात कह दी है। अगर ट्रंप ये फैसला ले लेते हैं तो भारत पर भी अमेरिका जितना टैरिफ लगाया जा सकता है तब PM Modi बैठक में ट्रंप के साथ इस बारे में कैसे और क्या बात करते हैं ये देखने वाली बात होगी। 

विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ वाले फैसले से भारत और थाईलैंड जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में बड़े स्तर पर टैरिफ बढ़ सकता है। 

भारत अमेरिका पर कितना टैरिफ लगाता है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अमेरिका पर अलग-अलग वस्तुओं के हिसाब से टैरिफ लगाता है। जैसे भारत (India impose tarrif on USA) कुछ खास तरह के स्टील, महंगी बाइक्स और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 100% से ज्यादा शुल्क लगाता है। इसके अलावा पेट्रोलियम क्रूड जैसे उत्पादों पर सिर्फ 1 रुपये प्रति टन शुल्क लगता है, जबकि पॉलिश किए गए हीरों पर 0% टैक्स लगाया जाता है।

लेकिन भारत की तरफ से ये टैरिफ दरें समय-समय पर बदलती भी रहती हैं, वहीं अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों में संतुलन बनाए रखने के लिए भारत ने कुछ अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ में कटौती की पेशकश पर भी की है, जिसमें पेकान नट्स जैसी चीजें भी शामिल हैं।

तो क्या भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने से पहले उन्होंने कई मंचों पर भारत के अमेरिका से ज्यादा टैरिफ वसूलने की बात कही है। उन्होंने कई बार ये भी कहा है कि अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलने वाले देशों पर भी उतना ही टैरिफ लगाया जाएगा, आंख के बदले आंख का हिसाब-किताब होगा। यानी टैरिफ के बदले टैरिफ ही लगाया जाएगा। इस हिसाब से जानकारों का कहना है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप आंख के बदले आंख की नीति और पारस्परिक टैरिफ में भारत का नाम डालते हैं तो भारत पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि पीएम मोदी की बैठक में इसे लेकर क्या बातचीत होती है, इस पर टैरिफ का भविष्य निर्भर करता है।

Also Read
View All

अगली खबर