Earthquake: लगातार 2 दिनों तक आए बड़े भूकंपों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। सिर्फ इतना ही नहीं अभी भी छोटी-छोटी तीव्रताओं के झटके आ रहे हैं।
Earthquake: आए दिन भूकंप के झटकों से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया दहशत में हैं। दूसरी तरफ जापान के वैज्ञानिकों ने 9 तीव्रता के भूकंप का अलर्ट भी जारी किया हुआ है। जिसके बाद से तो और भी ज्यादा चिंता बढ़ गई है। वहीं अब चिली में (Earthquake in Chile) लगातार दो दिनों तक भूकंप आया है। पहला भूकंप 22 सितंबर की आधी रात में आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई। वहीं सोमवार यानी 23 सितंबर को फिर से 5.8 का जबरदस्त भूकंप आया।
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी EMSC की रिपोर्ट के मुताबिक ये भूकंप चिली के कोक्विम्बो में आया, जिसकी तीव्रता 5.8 रही। इसका केंद्र धरती से 38 किलोमीटर गहराई पर था।
22 सितंबर को चिली में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। जिसके बाद 22 सितंबर की आधी रात यानी 23 सितंबर को 5.8 तीव्रता का झटका लगा। फिर इसके बाद 23 सितंबर को सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर 5.4 तीव्रता का तीसरा झटका लगा। ऐसे में लगातार दो दिन में 3 जबरदस्त झटकों से चिली के लोग दहशत में आ गए हैं।
ये भी पढें- भूकंप के सुनामी क्यों आती है?