विदेश

भूकंपों से कांप उठी धरती, 20 मिनट में 3 झटकों के बाद जापान में घरों से बाहर भागे लोग

जापान में आज 20 मिनट में ही भूकंप के 3 झटकों से धरती कांप उठी। लगातार तीन भूकंपों की वजह से लोग भी डरकर अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर हो गए।

less than 1 minute read
Jan 06, 2026
Earthquakes in Japan

2026 को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और जापान (Japan) में भूकंपों (Earthquakes) की वजह से धरती कांप उठी है। जापान में आए दिन ही भूकंप देखने को मिलते हैं और आज फिर ऐसा ही हुआ। जापान में आज, मंगलवार, 6 जनवरी को सुबह भूकंप के 3 झटके आए। तीनों झटके सिर्फ 20 मिनट में आए। पहला भूकंप मात्सुए (Matsue) से 18 किलोमीटर साउथ में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही। दूसरा भूकंप यासुगिचो (Yasugichō) से 11 किलोमीटर साउथर्न साउथवेस्ट में भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 58 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 रही। तीसरा भूकंप यासुगिचो से 14 किलोमीटर साउथवेस्ट में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 07 मिनट पर आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 रही।

ये भी पढ़ें

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हुई सच! साल की शुरुआत में ही अमेरिका ने किया वेनेज़ुएला पर हमला

कितनी रही भूकंपों की गहराई?

जापान की जियोफिजिक्स एजेंसी और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने आज आए भूकंपों की पुष्टि की। पहले भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर, दूसरे भूकंप की गहराई 3.4 किलोमीटर और तीसरे भूकंप की गहराई 23.1 किलोमीटर रही।

डरकर घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप के झटके प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही आसपास के कुछ इलाकों में भी लोगों को महसूस हुए। डरकर लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने के लिए मजबूर हो गए।

घायल हुए कई लोग

जापान में आज आए भूकंपों की वजह से घरों-इमारतों को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई। हालांकि इन भूकंपों की वजह से कई लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जापान में अक्सर ही भूकंपों का आना चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें

फ्रांस और ब्रिटेन की एयरफोर्स ने सीरिया में बरपाया कहर, ISIS के ठिकाने पर की एयरस्ट्राइक

Also Read
View All

अगली खबर