विदेश

एलन मस्क ने फोड़ा ‘बम’, कहा – “डोनाल्ड ट्रंप का नाम एप्सटीन फाइल्स में शामिल”

Trump-Musk Conflict: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रहे विवाद के बीच मस्क ने एक बड़ा 'बम' फोड़ते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति पर बड़ा आरोप लगाया है। क्या है पूरा मामला? आइए नज़र डालते हैं।

2 min read
Jun 06, 2025
Elon Musk's big revelation about Donald Trump

अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और बिज़नेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ट्रंप के ‘बिग एंड ब्यूटीफुल बिल’ की वजह से दोनों की दोस्ती में दरार पड़ गई है। अमेरिका के लिए बनाए गए ‘बजट रेकन्सिलीऐशन बिल’ को ‘बिग एंड ब्यूटीफुल बिल’ कहा जा रहा है। मस्क, ट्रंप के इस बिल के खिलाफ हैं और इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं, जिससे ट्रंप खुश नहीं हैं। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि अब मस्क ने ट्रंप के बारे में एक बड़ा 'बम फोड़ दिया है।

मस्क ने फोड़ा 'बम', ट्रंप पर लगाया गंभीर आरोप

ट्रंप से विवाद के बीच मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'बम' फोड़ते हुए इस बात का खुलासा कर दिया कि ट्रंप का नाम 'एप्सटीन फाइल्स' में शामिल है और इसी वजह से अब तक उन दस्तावेजों को दुनिया के सामने पेश नहीं किया गया है।


क्या हैं 'एप्सटीन फाइल्स'?

जेफरी एप्सटीन (Jeffrey Epstein) नाम के अपराधी ने अपने प्राइवेट आइलैंड पर सेक्स-ट्रैफिकिंग की, जिसमें सैकड़ों नाबालिग लड़कियों का शोषण किया गया। इसके लिए 'एप्सटीन आइलैंड' पर पार्टियाँ भी होती थीं, जिनमें शामिल होने वाले मेहमानों का एप्सटीन के क्लाइंट्स के तौर पर रिकॉर्ड रखा जाता था। 'एप्सटीन फाइल्स' में एप्सटीन द्वारा की गई सेक्स-ट्रैफिकिंग और अन्य अपराधों से जुड़े सबूत हैं, जिनमें एप्सटीन के क्लाइंट्स के नाम, दस्तावेज, कॉल रिकॉर्डिंग्स, वीडियो क्लिप्स, फोटोज़, चैट जैसी चीज़ें हैं। 'एप्सटीन फाइल्स' में उसके क्लाइंट्स से जुडी कई डिटेल्स हैं, जिनमें हाई प्रोफाइल लोगों का ज़िक्र है। इनमें अभिनेता, राजनेता, संगीत और खेल जगत से जुड़े लोग, बिज़नेसमैन और इस तरह के अन्य कई लोग शामिल हैं। मस्क के अनुसार ट्रंप भी 'एप्सटीन आइलैंड' पर हुई पार्टियों में शामिल हो चुके हैं और वह एप्सटीन के दोस्त भी थे।

बढ़ता जा रहा है ट्रंप और मस्क का विवाद

मस्क लगातार इस बिल और ट्रंप पर निशाना साध रहे हैं, तो ट्रंप ने भी मस्क के सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स रद्द कर दिए हैं। मस्क का मानना है कि इस बिल से अमेरिका में क़र्ज़ और बढ़ जाएगा, तो ट्रंप का कहना है कि मस्क इस बात से नाराज़ हैं कि इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी गई है। इस बिल पर दोनों एक-दूसरे से नाराज़ हो गए हैं और दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ट्रंप से विवाद के बीच मस्क ने तो जेडी वेंस (JD Vance) को अमेरिका का नया राष्ट्रपति बनाने की इच्छा तक जता दी है।

यह भी पढ़ें- एलन मस्क नहीं चाहते डोनाल्ड ट्रंप रहे अमेरिकी राष्ट्रपति! भारत से कनेक्शन रखने वाले इस शख्स को दिया समर्थन



Also Read
View All

अगली खबर