10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलन मस्क नहीं चाहते डोनाल्ड ट्रंप रहे अमेरिकी राष्ट्रपति! भारत से कनेक्शन रखने वाले इस शख्स को दिया समर्थन

Trump-Musk Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' की एलन मस्क जमकर आलोचना कर रहे हैं। इससे दोनों के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच मस्क ने ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति पद से हटाए जाने की बात का समर्थन कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 06, 2025

Elon Musk, Donald Trump and JD Vance

Elon Musk, Donald Trump and JD Vance (Photo - Washington Post)

दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्तियों में से एक और सबसे अमीर व्यक्ति की दोस्ती में अब दरार पड़ गई है। हम बार कर रहे हैं अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और बिज़नेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) की। ट्रंप के चुनाव अभियान में मस्क ने उनकी काफी मदद की, जिससे दोनों की दोस्ती मज़बूत हो गई थी। ट्रंप ने अपने प्रशासन में भी मस्क को अहमियत दी और साथ ही उन्हें कई अहम सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स भी दिए। लेकिन अब ट्रंप के 'बिग एंड ब्यूटीफुल बिल', जो अमेरिका के लिए बनाया 'बजट रेकन्सिलीऐशन बिल' है, ने मस्क को उनके खिलाफ कर दिया है और दोनों की दोस्ती में भी दरार पैदा कर दी है। मस्क जमकर इस बिल की आलोचना कर रहे हैं। इतना ही नहीं, मस्क तो अब यह भी नहीं चाहते कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति रहे।

ट्रंप को हटाकर इस शख्स को बना देना चाहिए नया राष्ट्रपति..

ट्रंप और मस्क के बीच चल रहे विवाद में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाकर उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति पद से हटा देना चाहिए। इस यूज़र ने यह भी लिखा कि ट्रंप की जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) को देश का नया राष्ट्रपति बनाना चाहिए। इस बात का समर्थन करते हुए मस्क ने भी अपनी सहमति जताई।


यह भी पढ़ें- चैन से सोना है तो लटक जाओ! चीन में हो रहा अनिद्रा का अजीबोगरीब इलाज, देखें वायरल वीडियो


वेंस का भारत से क्या है कनेक्शन?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस का भारत (India) से कनेक्शन है, जो किसी से भी छिपा नहीं है। वेंस की पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) भारतीय मूल की हैं। उषा का जन्म तो अमेरिका में ही हुआ था, पर उनके माता-पिता भारतीय हैं। 1980 के दशक में उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से अमेरिका गए थे और वहीं बस गए थे। उषा का परिवार तेलुगु ब्राह्मण समुदाय से है और शादी के बाद भी वह हिंदू धर्म (Hindu Religion) का पालन करती हैं।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना पर घात लगाकार किया बलूच विद्रोहियों ने हमला, 5 सैनिकों की मौत

ट्रंप की जीत में मस्क की अहम भूमिका

मस्क ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत में उनकी अहम भूमिका थी। मस्क ने ट्रंप के अभियान को भरपूर वित्तीय सहायता दी थी। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था), पर भी मस्क ने ट्रंप को जमकर प्रचार किया था।

मस्क को बिल से क्या है नाराज़गी?

मस्क ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन ने बिग एंड ब्यूटीफुल बिल' दिखाया ही नहीं था। वहीं ट्रंप भी मस्क की आलोचना से नाखुश हैं और कह रहे हैं कि मस्क को बिल के बारे में पहले से ही जानकारी थी। ट्रंप का कहना है कि मस्क इस बात से नाराज़ हैं कि इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी गई है। ट्रंप ने कहा है कि मस्क भले ही उनकी आलोचना करें, लेकिन उन्हें इस बिल की आलोचना नहीं करनी चाहिए। इस बीच ट्रंप ने मस्क के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स भी रद्द कर दिए हैं।


यह भी पढ़ें- गाज़ा में नहीं रुकेगा युद्ध! सीज़फायर प्रस्ताव पर अमेरिका का वीटो