चाड की राजधानी अन'जामेना में सैन्य शस्त्रागार डिपो में मंगलवार देर रात आग लगने से धमाके हो गए। इस हादसे में 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
अफ्रीकी देश चाड (Chad) की राजधानी अन'जामेना (N’Djamena) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अन'जामेना में स्थित एक सैन्य शस्त्रागार डिपो में मंगलवार देर रात को अचानक से आग लग गई और डिपो में मौजूद हथियारों ने आग पकड़ ली। इस वजह से उस डिपो में कई धमाके हुए। अचानक हुए इस हादसे से रात के समय ही खलबली मच गई। कुछ ही देर में पूरा डिपो धूं-धूं कर जल गया।
9 लोगों की मौत और 46 घायल
इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 46 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आग पर पाया गया काबू
हादसे के कुछ देर बाद ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मामले की जांच हुई शुरू
अन'जामेना में सैन्य शस्त्रागार डिपो में आग किस वजह से लगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।
हादसे से घबराए स्थानीय निवासी
अन'जामेना में सैन्य शस्त्रागार डिपो के पास रहने वाले स्थानीय लोग इस हादसे से काफी घबरा गए। उन्हें लगा कि यह कोई मामूली हादसा नहीं, बल्कि डिपो पर किसी ने हमला कर दिया है। बाद में उन्हें सच का पता चला।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में ढहा घर, 11 लोग घायल