विदेश

ट्रंप के क़रीबी चार्ली किर्क का हत्यारा Tyler Robinson पकड़ा गया, जानिए कौन है ये अपराधी

Trump charlie kirk murder: डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या के आरोपी को पकड़ लिया गया है।

3 min read
Sep 12, 2025
डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी चार्ली किर्क,जिनकी हत्या हो गई। (फाइल फोटो: X Handle शून्य.)

Trump charlie kirk murder: अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के जाने-माने राजनीतिक सहयोगी और राइटविंग यूथ एक्टिविस्ट चार्ली क्रिक की हत्या (Trump charlie kirk murder) के इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में 22 वर्षीय संदिग्ध टायलर रॉबिन्सन को पकड़ लिया गया है। एनडीटीवी ने एएफपी के हवाले से बताया कि एफबीआई और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसकी खुद ट्रंप ने एक इंटरव्यू में पुष्टि की है। चार्ली किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, तभी अचानक सबके सामने उन्हें गोली मार दी गई। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना ने अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। इससे पहले जब हत्या को 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका था, तब तक कोई गिरफ्तारी हुई थी और न ही मुख्य आरोपी की पहचान हो पाई थी तो इस बात से नाराज़ एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल (Kash Patel FBI Director) ने एक मीटिंग के दौरान करीब 200 एजेंट्स को जम कर फटकार लगाई थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "हम इतने बड़े केस में पीछे क्यों हैं? एक हत्यारा खुलेआम घूम रहा है और हम खाली हाथ हैं!" एफबीआई की कार्यप्रणाली (FBI investigation delay) को लेकर सवाल उठने लगे थे।

आरोपी टायलर रॉबिन्सन की पहचान कैसे हुई ?

जानकारी के मुताबिक, हत्या के बाद एफबीआई ने घटना स्थल के पास लगे कैमरों की फुटेज जारी की। वीडियो में एक संदिग्ध काले कपड़ों में यूनिवर्सिटी की छत से भागते हुए दिखाई दिया। बाद में उसकी पहचान 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन के रूप में हुई, जो एक कॉलेज स्टूडेंट है और उसी इलाके में रहता है।

क्या टायलर ने हत्या कुबूल की ?

यूटा के गवर्नर के अनुसार, टायलर रॉबिन्सन ने या तो हत्या कुबूल कर ली है या ऐसा संकेत दिया है जिससे उसकी संलिप्तता साफ झलकती है। ट्रंप ने भी अपने बयान में कहा कि "चार्ली को उसके किसी बेहद करीबी ने ही पकड़वाया"। यह बयान मामले में और भी कई परतें जोड़ता है।

मौके से क्या मिला ?

जांच अधिकारियों ने उस इलाके से एक हाई पावर बोल्ट-एक्शन राइफल बरामद की है, जिसका उपयोग गोलीबारी में किया गया था। फुटेज में टायलर एक जंगलनुमा इलाके में भागता हुआ देखा गया, जहां से यह हथियार मिला।

ट्रंप का रिएक्शन – ‘सच्चाई के लिए शहीद’

डोनाल्ड ट्रंप ने चार्ली कर्क को 'सच्चाई के लिए शहीद' बताया और उनके सम्मान में सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुकाने का आदेश दिया। साथ ही रविवार तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कर्क की हत्या को "एक राष्ट्रवादी विचारधारा पर हमला" बताया।

क्या यह हत्या किसी साजिश का हिस्सा थी?

फिलहाल, पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह कोई राजनीतिक साजिश, वैचारिक मतभेद या व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला था। अमेरिका में चुनावी माहौल के बीच इस हत्या ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है।इस संबंध में ट्रंप का एक वीडियो सामने आया है:

हत्या के सुराग और संदिग्ध की पहचान

अब तक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उनमें एक बोल्ट-एक्शन राइफल का मिलना सबसे अहम सुराग माना जा रहा है। यह राइफल घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक जंगल में पाई गई। इसके अलावा, एक इमारत की दीवार पर हथेली, बांह और जूते के निशान भी जांचकर्ताओं को मिले हैं। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में एक युवक काली शर्ट, बेसबॉल कैप और काले चश्मे में दिखाई दे रहा है, जिसे संदिग्ध माना जा रहा है।

एफबीआई का इनाम और जनता से अपील

एफबीआई ने हत्यारे की जानकारी देने वाले को लगभग 83 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक मिली जानकारी में ज्यादातर या तो अटकलबाज़ी निकली है या झूठे सुराग। एफबीआई प्रमुख ने आम जनता से जिम्मेदारी से सूचना साझा करने की अपील की थी।

राजनीतिक नेताओं का डर और प्रतिक्रिया

इस हत्याकांड के बाद अमेरिका में राजनीतिक हलकों में डर का माहौल है। कई नेताओं ने इसे राजनीति से प्रेरित हिंसा करार दिया है। एक नागरिक ने मीडिया से कहा, “अब हम वही देश बन चुके हैं जो अपने नेताओं को गोलियों से चुप कराता है। यह नई सच्चाई है।”

आरोपी की गिरफ्तारी से राहत मिली

बहरहाल चार्ली किर्क की हत्या ने अमेरिका की राजनीति, खासकर दक्षिणपंथी समर्थकों को झकझोर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन अब भी कई सवाल बाकी हैं। जैसे — हत्या की असली वजह क्या थी? क्या टायलर रॉबिन्सन अकेला था या उसके पीछे कोई और भी है?

(इनपुट क्रेडिट: एएनआई.)

Also Read
View All

अगली खबर