विदेश

ऑफिस बिल्डिंग में लगी आग, रूस में 5 लोगों की मौत

Russia Fire Incident: रूस में एक ऑफिस की बिल्डिंग में आग लगने से हाहाकार मच गया। इस हादसे में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Mar 13, 2025
Fire in Russia

रूस (Russia) में बुधवार को आग लगने का मामला सामने आया है। रूस के अमूर (Amur) ओब्लास्ट के ब्लागोवेशचेंस्क (Blagoveshchensk) शहर में एक ऑफिस बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई और कुछ ही देर में फैल गई। आग लगने से ऑफिस में हाहाकार मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे की जानकारी रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की प्रेस सर्विस की तरफ से दी गई।

5 लोगों की हुई मौत

रूस के अमूर ओब्लास्ट के ब्लागोवेशचेंस्क शहर में ऑफिस की बिल्डिंग में लगी आग की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई। रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय की प्रेस सर्विस ने इस बारे में बताया।

10 लोगों की बचाई गई जान, 3 घायल

आग लगने की जानकारी मिलने के कुछ देर में ही फायरफाइटर्स मौके पर पहुंच है। फायरफाइटर्स ने ऑफिस की बिल्डिंग से 10 लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। हालांकि 3 लोग इस हादसे की वजह से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- बस की हुई चट्टान से भीषण टक्कर, बोलीविया में 13 लोगों की मौत और 20 घायल

आग पर पाया गया काबू

फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि आग करीब 180 वर्ग मीटर इलाके में फ़ैल गई थी। हालांकि फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारण के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें- सूडान में आरएसएफ ने फिर मचाया आतंक, 10 लोगों की मौत और 23 घायल

Also Read
View All

अगली खबर