Donald Trump: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 39 वें अमेरिकी राष्ट्रपति जिम कार्टर के निधन के शोक में 29 जनवरी तक आधा अमेरिकी ध्वज फहराने का आदेश दिया था।
Donald Trump: अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का फैसला बदल दिया है। दरअसल अब डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दौरान पूरा अमेरिकी ध्वज फहराया जाएगा। जो बाइडेन (Joe Biden) ने अमेरिका के 39वें अमेरिकी राष्ट्रपति जिम कार्टर (Jimmy Carter) के निधन के शोक में 29 जनवरी तक आधा अमेरिकी ध्वज फहराने का आदेश दिया था।
द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प ने पहले इस विचार पर अपनी नाराज़गी जताई थी कि पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर की स्मृति में झंडे आधे फहराए जाएंगे, जिनका निधन 29 दिसंबर को 100 साल की उम्र में हुई थी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने अब सोशल मीडिया पर कहा है कि 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में कैपिटल में झंडे पूरे फहराए जाएंगे। अगले दिन फिर जिम कार्टर की याद में झंडे आधे फहराए जाएंगे।
दरअसल जिम कार्टर के निधन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उस प्रक्रिया का पालन किया, और व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि उन्होंने ट्रम्प को समायोजित करने के लिए नियमित पैटर्न को बदलने की योजना नहीं बनाई है। हालांकि, राष्ट्रपति-चुनाव ने इस मुद्दे के बारे में हफ़्तों तक शिकायत की और कहा कि आधे कर्मचारियों के साथ झंडे फहराने का प्रस्ताव डेमोक्रेटिक पार्टी के फैसले का सम्मान ना करने का प्रतीक था।
3 जनवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने कहा था कि डेमोक्रेटिक पार्टी को लगता है कि उन्होंने ये बहुत अच्छा फैसला लिया है, और वे इस बात से बहुत खुश हैं। लेकिन असल में वो अमेरिका से प्यार नहीं करते हैं। वे केवल अपने बारे में सोचते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भविष्य के राष्ट्रपति (खुद डोनाल्ड ट्रंप) के उद्घाटन के दौरान पहली बार झंडा आधा झुका हो सकता है। कोई भी इसे देखना नहीं चाहता है और कोई भी अमेरिकी इससे खुश नहीं हो सकता है।
द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक किसी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहा है। इसका उदाहरण-
जनवरी 1973 में तत्कालीन राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान झंडे आधे फहराए गए थे। ये फैसला पूर्व राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन, जिन्होंने 1945-53 तक देश का नेतृत्व किया, उनके निधन की वजह से लिया गया था। हैरी का निधन 26 दिसंबर, 1972 को हुआ। लेकिन निक्सन ने इसे लेकर सार्वजनिक तरीके से कोई आपत्ति नहीं जताई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक 8 राज्यों ने घोषणा की है कि सोमवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए झंडे पूरी तरह से फहराए जाएंगे। इनमें अलबामा, फ्लोरिडा, आयोवा, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, टेनेसी और टेक्सास शामिल हैं।