विदेश

400 किमी की मोहब्बत और जुनून: अर्जेंटीना में इस NRI ने पीएम मोदी से मिलने के लिए किया लंबा सफर

Indian Man Travels 400 KM to Greet PM Modi in Argentina: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्जेंटीना दौरे के दौरान एक प्रवासी भारतीय, विजय कुमार गुप्ता ने 400 किमी की दूरी तय कर उनसे हाथ मिलाने और ‘हैलो’ कहने का ऐतिहासिक पल साझा किया।

2 min read
Jul 06, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अर्जेंटीना यात्रा के दौरान एक शख्स 400 किलोमीटर सफर कर उनसे मिलने पहुंचा। फोटो: ANI/ X Handle ANI

Indian Man Travels 400 KM to Greet PM Modi in Argentina: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi) पांच देशों की अपनी यात्रा के तीसरे चरण में अर्जेंटीना (PM Modi Argentina visit) पहुंचे। ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। अर्जेंटीना में एक भारतीय व्यक्तिविजय कुमार गुप्ता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन (Indian man travels to greet PM Modi) करने के लिए 400 किलोमीटर की यात्रा कर के आया है (400 km journey to meet PM Modi) , साथ ही उसने यह भी कहा कि उसे उनसे हाथ मिलाने (PM Modi handshake Argentina) का मौका भी मिला। प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय यात्रा के लिए शनिवार को ब्यूनस आयर्स पहुंचे। वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से बातचीत करेंगे। अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय के सदस्य गुप्ता ने एएनआई से बात करते हुए अपनी लंबी यात्रा के बारे में दावा किया।

भारतीय समुदाय ने किया दिल से स्वागत (Indian diaspora in Argentina)

मोदी की अर्जेंटीना यात्रा पर भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट और होटल परिसर में "Modi-Modi", "जय हिंद" सहित देशभक्ति के नारे गूंजे और पारंपरिक नृत्य-गीतों का प्रदर्शन हुआ ।

400 किमी की यात्रा, ‘हैलो’ और हाथ मिलाने की खुशी

रोज़ारियो के रहने वाले प्रवासी भारतीय विजय कुमार गुप्ता ने ANI को बताया कि वह “हैलो” कहने और हाथ मिलाने की ख्वाहिश से 400 किमी की यात्रा करके यहां आए। उन्हें इस मौके पर पर्सनल इंटरैक्शन का सौभाग्य भी मिला ।

पीएम मोदी का संदेश – संस्कृति से दूरी मायने नहीं रखती

मोदी ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, “Cultural connect में दूरी कोई बाधा नहीं होती!” उन्होंने कहा कि हजारों किलोमीटर दूर भी भारतीयों की संस्कृति से जुड़ाव दिखाई देता है

द्विपक्षीय एजेंडा: समृद्ध व्यापार से रक्षा तक

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेवियर माइलि की बैठक में खनिज, ऊर्जा, कृषि, रक्षा, और व्यापार जैसे क्षेत्रों में भारत-अर्जेंटीना संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा होगी

प्रवासी भारतीयों में उत्साह की झलक

“मोदी जी से हाथ मिलाकर गर्व महसूस हुआ,”— विजय कुमार गुप्ता जैसे कई भारतीयों की भावनाएं अभिव्यक्त हुईं ।

PM मोदी का भावनात्मक संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पोस्ट में लिखा, “Distance is no barrier when it comes to cultural connect!”

कौन-कौन से समझौते होंगे?

खनिज, ऊर्जा, रक्षा और कृषि क्षेत्रों में कितने MoUs या समझौते होंगे, इसकी ब्रीफिंग कब जारी की जाएगी?

प्रवासी भारतीयों को शामिल करने का क्या प्लान?

क्या आने वाले कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय के बच्चों, युवाओं या कलाकारों को शामिल किया जाएगा?

लैटिन अमेरिका की ओर भारत की रणनीति

यह दौरा दर्शाता है कि भारत लैटिन अमेरिका की ओर बढ़ते व्यापार और रणनीतिक हितों की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

संस्कृति से जुड़ाव की ताकत

पीएम मोदी का संदेश साफ है—सांस्कृतिक जुड़ाव, चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हो, उस दूरी को मिटा देता है।

Updated on:
10 Jul 2025 03:59 pm
Published on:
06 Jul 2025 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर