विदेश

भारत के एक और दुश्मन का खेल खत्म, मसूद अजहर के करीबी अब्दुल अजीज़ इसर की हुई हत्या

पाकिस्तान में रह रहे भारत के एक और दुश्मन का अंत हो गया है। मसूद अजहर के करीबी और जैश-ए-मोहम्मद के खूंखार आतंकी की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025
Abdul Aziz Isar (File Photo)

भारत (India) के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) में डर का माहौल हैं। भारत के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' में 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए और 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए। पाकिस्तान में भारत विरोधी कई आतंकी रहते हैं, जो भारत की एयरस्ट्राइक्स में मारे गए। हालांकि पिछले तीन साल में पाकिस्तान में रहने वाले कई भारत विरोधी आतंकी रहस्यमयी तरीके से मारे गए हैं। पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों के इन आतंकियों को मार गिराने के मामले समय-समय पर ही सामने आते हैं। अब पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का अंत हो गया है।

मारा गया अब्दुल अजीज़ इसर

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार आतंकी अब्दुल अजीज़ इसर (Abdul Aziz Isar) मारा गया। इसर, जैश का सीनियर कमांडर था और पीओके में आतंकी कैंप चलाता था। इसर ने समय-समय पर भारत के खिलाफ जहर उगला है। पिछले महीने भी इसर ने खुलेआम भारत को धमकी दी थी कि भारत का हाल यूएसएसआर जैसा होगा।

रहस्यमयी मौत

इसर की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हुआ है। उसकी मौत को रहस्यमयी बताया जा रहा है। ऐसे में इसके पीछे अज्ञात हमलावर का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बहावलपुर में उसका अंतिम संस्कार किया गया है। इसर की मौत से पाकिस्तान में कई आतंकियों में खौफ का माहौल है।

मसूद अजहर का करीबी

इसर को जैश सरगना मसूद अजहर (Masood Azhar) का करीबी माना जाता है। ऐसे में इसर की मौत अजहर के साथ ही पूरे आतंकी संगठन के लिए एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें- चर्च के पास आत्मघाती बम धमाका, युगांडा में 2 लोगों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर