विदेश

TikToker सना यूसुफ का इतनी बेरहमी से कत्ल क्यों किया, हत्यारे ने सबकुछ उगल दिया, जानिए

TikToker Sana Yousuf Murder Case: पिछले दिनों पाकिस्तान की टिकटॉकर सना यूसुफ की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या करने के बाद अब आरोपी उमर हयात ने कोर्ट में हत्या की बात कुबूल कर ली है।

3 min read
Jun 25, 2025

TikToker Sana Yousuf Murder Case : पाकिस्तान की प्रख्यात मशहूर टिकटॉकर सना यूसुफ (Sana Yousuf murder case) के हत्यारे काका के नाम से मशहूर उमर हयात ने कथित तौर पर मजिस्ट्रेट के सामने अपना अपराध कुबूल कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी उमर हयात ने बयान दिया है कि उसने सना यूसुफ की हत्या (TikTok influencer shot dead) इसलिए की, क्योंकि उसने उससे मिलने से इनकार कर दिया था। ध्यान रहे कि पाकिस्तान की जानी-मानी टिकटॉकर सना यूसुफ (Omer Hayat confession Sana Yousuf) की 2 जून को इस्लामाबाद में उनके घर पर गोली मार कर हत्या (TikToker Sana Yousuf Murder Case ) कर दी गई थी। इस चौंकाने वाली वारदात के बाद पूरे देश में शोक और गुस्से की लहर दौड़ गई थी। यह मामला पूरी दुनिया में सुर्खियों में रहा था। अब इस सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।

आरोपी उमर हयात ने अदालत में किया कुबूल

इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस ने उमर हयात नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे 'काका' के नाम से भी जाना जाता है। आरोपी पकड़े जाने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उमर हयात ने माना कि उसी ने सना यूसुफ की हत्या की थी।

सना यूसुफ से मुलाकात न होने पर उमर हयात हुआ गुस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर हयात सना यूसुफ का बहुत बड़ा फैन था और उससे मिलने की मंशा थी। उसने बताया कि सना ने उसे पहली बार मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह पूरे दिन इंतजार करता रहा और मुलाकात नहीं हो पाई। जब वह गिफ्ट लेकर गया तो सना ने उसे स्वीकार नहीं किया और वापस भेज दिया।

दूसरी बार मिलने से भी इनकार किया, आरोपी का गुस्सा बना जानलेवा

उमर हयात ने अपने बयान में कहा कि 2 जून को सना ने उसे फिर बुलाया, लेकिन वह उससे नहीं मिली। इस बात से वह बुरी तरह नाराज़ हो गया। गुस्से में आकर वह सना के घर पहुंचा और उस पर गोली चला दी, जिससे सना की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी भागा फैसलाबाद, वहीं से हुई गिरफ्तारी

सना यूसुफ की हत्या के बाद आरोपी उमर हयात इस्लामाबाद से फरार होकर फैसलाबाद भाग गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे ट्रैक किया और फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया। अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज़ी से आगे बढ़ रही है।

सोशल मीडिया पर उठी न्याय की मांग

इस दर्दनाक घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सना यूसुफ की हत्या करने की कड़ी निंदा की है और आरोपी को सख्त सज़ा देने की मांग की है। सना यूसुफ की हत्या ने सोशल मीडिया यूज़र्स को झकझोर कर रख दिया है। ट्विटर, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर #JusticeForSanaYousuf ट्रेंड कर रहा है। टिकटॉकर कम्युनिटी भी इस खबर से सदमे में है। कई कंटेंट क्रिएटर्स ने अपनी पोस्ट और वीडियोज़ के जरिए सना को श्रद्धांजलि दी है और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।

पुलिस जांच और कानूनी कार्यवाही की अगली कड़ी

इस मामले में अब पुलिस उमर हयात के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इस केस की सुनवाई शुरू होगी। फॉरेंसिक रिपोर्ट और घटनास्थल से मिले सुबूत आरोपी की स्वीकारोक्ति को और मजबूत कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

सोशल मीडिया फेम के पीछे का खतरनाक सच

सना यूसुफ की हत्या ने सोशल मीडिया स्टारडम के अंधेरे पक्ष को उजागर कर दिया है। यह केवल एक व्यक्तिगत झगड़ा नहीं, बल्कि एक बड़े सामाजिक मुद्दे की ओर इशारा करता है—सेलिब्रिटीज़, खासकर महिला इंफ्लुएंसर्स, कैसे अजनबी ‘फैंस’ की खतरनाक मानसिकता का शिकार बन सकती हैं। एक तरफ टिकटॉकर जैसे प्लेटफॉर्म युवाओं को नाम और पहचान दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह प्लेटफॉर्म साइबर स्टॉकिंग और वास्तविक खतरे का ज़रिया भी बन रहे हैं।

शोहरत और पहचान की कीमत चुकानी पड़ी सना यूसुफ को

बहरहाल सना यूसुफ की हत्या ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया की दुनिया में महिलाओं की सुरक्षा कितनी खतरे में है। उम्मीद है कि इस केस में पीड़िता को जल्द न्याय मिलेगा और आरोपी को कड़ी सज़ा दी जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर