विदेश

Israel-Iran War: क्या है बराक मैगन जिसके सक्रिय होते ही ईरानी खेमे में मची तबाही, जानें भारत का क्या है योगदान

Israel-Iran War: बराक मैगन एक उन्नत नौसैनिक हवाई रक्षा प्रणाली है। यह प्रणाली ड्रोन, क्रूज मिसाइलों, समुद्र-तट मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों और यहां तक कि दुश्मन के विमानों को भी नष्ट करने में सक्षम है।

2 min read
Jun 17, 2025
इजरायल ने ‘बराक मैगन’ को किया सक्रिय (Photo-X @Manuhindu007)

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग (Israel Iran War) जारी है। हालांकि अभी तक सीजफायर की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ईरान से जारी जंग के बीच इजरायल ने पहली बार अपनी नई हवाई रक्षा प्रणाली ‘बराक मैगन’ को सक्रिय कर दिया है। दरअसल, इजरायल ने इसे ईरान द्वारा तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों में इमारतों को निशाना बनाने के बाद सक्रिय किया है।

ईरान ने ड्रोन किए लॉन्च

बता दें कि सोमवार को ईरान ने तेल अवीव के खिलाफ हथियार वाले ड्रोन लॉन्च किए। इसके बाद इजरायली सेना ने अपनी नई हवाई रक्षा प्रणाली का उपयोग कर इन ड्रोन को रोका। इजरायल की सेना ने इसकी पुष्टि की है। सेना ने पुष्टि करते हुए कहा कि युद्ध में पहली बार तैनात की गई बराक मैगन एयर डिफेंस सिस्टम को अपने सार 6 मिसाइलों पर स्थापित किया गया था। वहीं से इजरायल के आसमान की रक्षा में लग गया है। 

बराक मैगन क्या है?

बराक मैगन एक उन्नत नौसैनिक हवाई रक्षा प्रणाली है। यह प्रणाली ड्रोन, क्रूज मिसाइलों, समुद्र-तट मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों और यहां तक कि दुश्मन के विमानों को भी नष्ट करने में सक्षम है। बराक मैगन को इजरायल की मौजूदा हवाई रक्षा प्रणालियों जैसे आयरन डोम और डेविड्स स्लिंग से अलग बनाया गया है, क्योंकि यह विशेष रूप से नौसैनिक संचालन के लिए विकसित की गई है। 

कैसे काम करता है बराक मैगन

बता दें कि रडार, कमांड सिस्टम और स्मार्ट वर्टिकल लॉन्चर के एक सेट का मिश्रण का बराक मैगन इस्तेमाल करता है, जो कि विभिन्न प्रकार की मिसाइलों को फायर कर सकता है। इनमें शॉर्ट-रेंज, मीडियम-रेंज और लॉन्ग-रेंज इंटरसेप्टर शामिल हैं, जो किसी भी दिशा से आने वाले खतरों को मारने के लिए जहाज से सीधे लॉन्च किए जाते हैं। यह सिस्टम को 360-डिग्री कवरेज और एक साथ कई लक्ष्यों से निपटने की क्षमता देता है।

भारत की भूमिका

इज़राइल ने बराक रक्षा प्रणाली के सतह से हवा में मार करने वाले संस्करण बराक-8 को विकसित करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम किया है । भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ यह संयुक्त परियोजना विमान, ड्रोन, एंटी-शिप मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों से बचाव के लिए बनाई गई है। 

Also Read
View All

अगली खबर