Israel-Iran War: इजरायल ने सोमवार को ईरान की राजधानी तेहरान में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) के मुख्यालय पर मिसाइल हमला किया। यह हमला उस समय हुआ जब एंकर लाइव प्रसारण कर रही थीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें स्टूडियो में धूल और मलबा गिरता दिखाई दे रहा है, और एंकर को अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है।
हालांकि इस हमले के बाद इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (आईआरआईबी) ने लाइव कवरेज फिर से शुरू कर दिया। आईआरआईबी के एक अधिकारी ने AFP को बताया कि इजरायल ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ ईरान के समाचार नेटवर्क के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि इजरायल इस बात से अनभिज्ञ था कि ईरान की आवाज को सैन्य अभियान से दबाया नहीं जा सकेगा।"
IRIB के मुख्यालय पर हमला होने के बाद ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी है। ईरान ने इजरायली चैनल 12 और NoW14 के मुख्यालय को तुरंत खाली करने के लिए कहा है। बता दें कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने पहले ही ईरान को टीवी-रेडियो प्रसारण बंद करने की चेतावनी दी थी और हमला कर दिया।
ईरान लगातार अपनी मिसाइलों से इजरायल पर हमले कर रहा है, जिससे तेल अवीव में भारी तबाही मची है। इन हमलों में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ईरान के हमलों से इजरायल के बेनेई ब्राक क्षेत्र में भी व्यापक क्षति हुई है। मिसाइल हमलों के कारण कई इमारतें और वाहन पूरी तरह नष्ट हो गए हैं।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल नोफ एयरबेस पर सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, "हम अपने दो मुख्य उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो कि परमाणु खतरे को समाप्त करना और मिसाइल खतरे को समाप्त करना है। इजराइल ने कहा है कि आने वाले दिनों में उसका सैन्य अभियान काफी बढ़ जाएगा।
Updated on:
16 Jun 2025 10:51 pm
Published on:
16 Jun 2025 10:43 pm