16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इज़राइल के मिसाइल हमले में 230 की मौत, ईरान ने 370 मिसाइलें दागीं,24 मारे गए,इज़राइल बोला-कीमत चुकानी होगी

Israel Iran missile attack: इज़राइल के हमले में ईरान में 230 लोग मारे गए, जवाब में ईरान ने 370 मिसाइलें दागीं जिससे 24 की मौत हुई।

भारत

MI Zahir

Jun 16, 2025

Iran-Israel Conflict
Iran-Israel Conflict

Israel Iran missile attack: इजराइल और ईरान दोनों ने एक दूसरे पर मिसाइलों की बौछार (Israel Iran missile attack) कर दी है। इजराइल ने ईरान के खुजिस्तान प्रांत पर मिसाइल हमला किया है ,जिसमें ईरान के 230 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में से लगभग 90 प्रतिशत नागरिक हैं। इधर ईरान ने भी इजराइल पर 370 मिसाइलें दागी हैं, जिनमें 24 इजराइलियों की मौत हो गई। ध्यान रहे कि इजराइली हमले ने रविवार रात को भी ईरान की तेहरान में 80 से अधिक ठिकानों पर हमला कर तबाही मचाई थी। हमलों के बाद तेहरान के कई इलाकों में बिजली और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई हैं। इसी के साथ, इजरायल के रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने साफ़ शब्दों में कहा, “तेहरान के लोग तानाशाही की कीमत चुकाएंगे।”

कम से कम 45 ईरानी महिलाएँ और बच्चे मारे गए

सरकार की प्रवक्ता फतेमेह मोहजेरानी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जंग के दौरान शुक्रवार से कम से कम 45 ईरानी महिलाएँ और बच्चे मारे गए हैं और 75 अन्य घायल हुए हैं। इज़राइल के एक सैन्य प्रवक्ता ने यह भी कहा कि इज़राइल ने ईरान पर हवाई श्रेष्ठता हासिल कर ली है और ईरान के सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल लांचरों में से एक तिहाई से अधिक लांचरों को नष्ट किया जा चुका है।

ईरान के मिसाइल हमलों के जवाब में रणनीति बदलेगी : इजराइल

इजराइल ने कहा है कि ईरान के मिसाइल हमलों के जवाब में अब उसकी रणनीति बदलेगी। अगले दौर के हमले नागरिक ठिकानों के पास शासन की बुनियादी ढांचागत इकाइयों को निशाना बना सकते हैं। कैट्ज़ ने ज़ोर दिया कि आम नागरिकों को चेतावनी दी जाएगी ताकि वे सुरक्षित जगहों पर जा सकें।

यरुशलम से भी जोरदार धमाकों की खबरें आईं

उधर इजराइल की राजधानी तेल अवीव से प्राप्त तस्वीरों में दिखाया गया है कि इजराइली सेना की ओर से नागरिकों को शरण लेने की चेतावनी दिए जाने के बाद इमारतें नष्ट हो गईं। यरुशलम से भी जोरदार धमाकों की खबरें आईं, रात का आसमान ईरानी प्रोजेक्टाइल से जगमगा उठा।

खामेनेई बोले- "ज़ायोनी दुश्मन को भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने हमलों के बाद एक वीडियो संदेश में इजराइल को "दुष्ट ज़ायोनी दुश्मन" बताते हुए कहा, “अब उनका जीवन आसान नहीं रहेगा।” उन्होंने इस हमले को "ज़ायोनीवादियों के लिए करारा झटका" बताया है। तेहरान और शिराज समेत कई शहरों में मिसाइलों से गूंजता हुआ आसमान, हजारों लोगों के लिए आतंक की रात बन गया।

इजराइल ने कुद्स फोर्स के कमांड सेंटरों पर हमला किया

मिसाइल हमले ईरान के भीतरी इलाकों में इजरायली हमलों के बाद हुए हैं। इजराइली रक्षा बलों ने सुबह कहा कि उन्होंने कुद्स फोर्स के कमांड सेंटरों पर हमला किया, जहां से ईरानी शासन के छद्मों का उपयोग करके इजरायल पर हमले की योजना बनाई गई थी। उन्होंने दावा किया कि नवीनतम हमलों में ईरानी हथियार उत्पादन स्थलों को भी नष्ट कर दिया गया है।

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, वैश्विक व्यापार पर संकट

इस टकराव के बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत 10% तक बढ़ गई है, जिससे वैश्विक बाज़ारों में अस्थिरता आ गई है। अरब देशों में अस्थिरता के डर से अंतरराष्ट्रीय समुदाय अलर्ट मोड पर है।

ये भी पढ़ें:लंदन में बिकेगी हमारे गांधीजी की दुर्लभ ऑइल पेंटिंग, जानिए इसकी कीमत और कहानी