14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel-Iran War: हाइफ़ा गैस व तेल रिफाइनरी में आग, तेहरान में बमबारी, अब तक 228 मौतें

Israel-Iran War: ईरान ने इज़राइल के प्रमुख शहरों हाइफ़ा और तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों की ताबड़तोड़ बारिश की।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jun 16, 2025

Iran Israel war attack

इजराइल और ईरान के बीच युद्ध से तबाही मची। (फोटो : वाशिंगटन पोस्ट)

Israel-Iran War: ईरान की ओर से हाइफ़ा और तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइल दागने से इज़राइल के हाइफ़ा शहर में स्थित तेल और गैस रिफाइनरी (Haifa refinery missile attack) में आग लग गई। इससे रिफाइनरी परिसर को आंशिक नुकसान पहुंचा है, और क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। ईरान और इज़राइल के बीच जारी सैन्य संघर्ष (Iran Israel conflict) ने अब जानलेवा मोड़ ले लिया है। रविवार रात शुरू हुए मिसाइल और ड्रोन हमलों की श्रृंखला में अब तक 228 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले, इज़राइल ने तेहरान के शाहरान और रे जिलों में स्थित तेल डिपो और सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले (Tehran drone strike) किए, जिसमें आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इन हमलों में ईरान के 220 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें 70 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

खुफिया प्रमुख और दो जनरल भी मारे गए

रविवार को हुए एक हमले में ईरान की इस्लामिक रिवोल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया प्रमुख और दो जनरल भी मारे गए। वहीं, इज़राइल पर ईरानी मिसाइलों की जवाबी कार्रवाई में 8 इज़राइली नागरिकों की मौत की पुष्टि हुई है।

तेहरान पर इजराइली हमला

शाहरान जिले की तेल भंडारण सुविधा पर इजरायली बमबारी से भीषण आग लगी।

220 से अधिक मौतें

तेहरान पर इजराइली हमलों में अब तक 70 महिलाओं व बच्चों सहित 220 से ज़्यादा लोग मारे गए।

IRGC जनरल भी मारे गए

रविवार को हुई बमबारी में ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड के खुफिया प्रमुख समेत तीन जनरल मारे गए।

इज़राइल ने गैस फील्ड बंद किए

संभावित खतरों को देखते हुए दो बड़े गैस क्षेत्रों को अस्थायी रूप से सील किया गया है।

तेहरान में दूसरी आग

रे जिले की तेल डिपो पर हमला, टैंक में विस्फोट के बाद लगी आग पर अब काबू पाया गया।

मृतकों का आंकड़ा (जून 16, 2025 तक):

ईरान में मौतें: 220

महिलाएं व बच्चे: 70

IRGC अधिकारी: 3

इज़राइल में मौतें: 8

कुल पुष्टि की गई मौतें: 228

ईरान और इज़राइल सैन्य संघर्ष : परिणाम और प्रभाव

हाइफ़ा रिफाइनरी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, संचालन सीमित किया गया

तेहरान की तेल सुविधाएं जल कर राख, अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू

गैस फील्ड अस्थायी रूप से बंद, तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल की आशंका

नागरिकों को शेल्टर में रहने की सलाह, दोनों देशों में एयर डिफेंस अलर्ट मोड पर

दशकों पुरानी दुश्मनी नए और खतरनाक मोड़ पर

बहरहाल यह संघर्ष ईरान और इज़राइल के बीच दशकों पुरानी दुश्मनी को नए और खतरनाक मोड़ पर ले गया है, जिसमें अब सीधा बुनियादी ढांचे और नागरिक ठिकानों पर हमला किया जा रहा है। ऊर्जा आपूर्ति और क्षेत्रीय स्थिरता दोनों खतरे में हैं।

ये भी पढ़ें: Israel-Iran War: ईरान और इज़राइल में क्यों छिड़ी जंग, ट्रंप और मैक्रो कैसे हुए बेनकाब, जानिए अंदर की बात