विदेश

Donald Trump के राष्ट्रपति बनते ही Joe Biden हुए गूगल पर अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सर्च से गायब, Google ने दिया जवाब

Joe Biden On Google Search: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही जो बाइडन के साथ गूगल पर कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Joe Biden

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक बार फिर अमेरिका (United States Of America) का राष्ट्रपति बनते ही देशभर में इसका असर दिखने लगा है। ट्रंप एक के बाद एक कई फैसले ले रहे हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि वह पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं। अमेरिका के पिछले राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के कार्यकाल के दौरान भी ट्रंप ने उनकी जमकर आलोचना की थी और फिर अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भी ट्रंप ने बाइडन पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा। इसी बीच बाइडन के साथ गूगल (Google) पर कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी।

बाइडन हुए गूगल पर अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सर्च से गायब

हाल ही में इंटरनेट पर लोगों को कुछ अजीब दिखा। गूगल पर जब लोगों ने 'अमेरिकी राष्ट्रपति' सर्च किया, तो सर्च रिज़ल्ट्स से बाइडन का नाम गायब था। इस सर्च रिज़ल्ट में ट्रंप के साथ ही पुराने कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों का नाम था, पर बाइडन का नाम सर्च रिज़ल्ट्स से नदारद नज़र आया। सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स ने इस बारे में बताया।

गूगल ने दिया जवाब

बाइडन का नाम गूगल पर 'अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सर्च' से बाहर होने पर जब यूज़र्स ने इस मुद्दे को उठाया, तो गूगल ने भी इसका जवाब दिया। गूगल ने इसे एक गलती मानते हुए बताया कि यह डेटा में गड़बड़ी की वजह से हुआ। कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बात करते हुए यह बताया। साथ ही गोले के प्रवक्ता ने यह भी बताया कि उन्होंने इस ग्लिच के कारण का पता लगा लिया और उसका समाधान निकालते हुए ग्लिच को सही कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर