विदेश

मेरा दिल भर आया…ट्रंप की जीत पर बोलीं कमला हैरिस, जो बाइडेन आज करेंगे अमेरिका को संबोधित 

US Elections Results 2024: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन आज अमेरिका को संबोधित करेंगे। उन्होंने सत्ता हस्तांतरण के लिए डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस (White House) आने का निमंत्रण दिया है।

2 min read
Donald Trump And Kamala Harris

US Elections Results 2024: दुनिया का सुपरपॉवर अमेरिका अब डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में दुनिया में अपनी धाक जमाने को तैयार है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की इस ऐतिहासिक जीत से सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हर्ष का माहौल है। ट्रंप की प्रतिद्वंदी कमला हैरिस (Kamala Harris) ने भी अपनी हार और ट्रंप की जीत को स्वीकार कर लिया है। कमला हैरिस ने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी। वहीं जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया है।

इसके बाद कमला हैरिस ने हावर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University) में अपने समर्थकों को संबोधित किया। वे अपनी हार पर बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि अमेरिकावासियों आज मेरा दिल भर आया लेकिन उन्होंने देश की बेहतरी की उम्मीद जताई।

‘मेरा दिल भर आया’

हैरिस ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब तक लोग अपने लिए लड़ते रहेंगे, अमेरिका के वादे की रोशनी चमकती रहेगी। उन्होंने कहा "आज मेरा दिल भर गया है, आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए आभार से भरा है, हमारे देश के लिए प्यार से भरा है और संकल्प से भरा है। इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, न ही जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी, न ही जिसके लिए हमने वोट दिया। लेकिन जब मैं कहती हूं, तो मेरी बात सुनिए, अमेरिका के वादे की रोशनी हमेशा चमकती रहेगी जब तक हम हार नहीं मानते और जब तक हम लड़ते रहेंगे"।

संबोधन के दौरान उनकी आंखें भी भर आई थीं। उन्होंने अपने आंसुओं को रोकते हुए कहा कि पार्टी की चुनाव कैंपेनिंग के दौरान उनकी टीम ने जिस तरह से मेहनत की वो बेहद सराहनीय है, उन्हें उस पर गर्व है। 

आज अमेरिका को संबोधित करेंगे जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी ट्रंप की जीत को स्वीकार कर उन्हें बधाई दी। आज वो अमेरिका को जनता को संबोधित भी करेंगे। जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण भी दिया है। ट्रंप अभियान संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति जो बाडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और मौजूदा प्रशासन और आने वाले प्रशासन के बीच एक सहज संक्रमण सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस को निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति ट्रंप बैठक के लिए उत्सुक हैं, जो जल्द ही होगी।

Also Read
View All

अगली खबर