विदेश

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को सौंपा जाएगा, डोनाल्ड ट्रंप ने की पुष्टि

PM Modi US Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई हमले के आरोपी को तुरंत भारत को सौंपने की बात कही।

2 min read
Feb 14, 2025
Donald Trump to give Tahawwur Rana to India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) दो दिवसीय अमेरिका (United States Of America) दौरा पूरा करके भारत के लिए वापस रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी की इस दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), उनके प्रशासन के कई मंत्रियों, एलन मस्क (Elon Musk), विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) जैसे कई लोगों से मुलाकात हुई। पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कई अहम विषयों पर चर्चा हुई और दोनों ने कई बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सवालों के भी जवाब दिए। इस दौरान ट्रंप ने अमेरिका में भारत विरोधी तत्वों के बारे में ज़िक्र किया और मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) के आरोपी को तुरंत ही भारत को सौंपने के बारे में बात कही।

मुंबई हमले के आरोपी को तुरंत भारत को सौंपा जाएगा

अमेरिका में भारत विरोधी तत्वों के काम करने के विषय में ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि भारत के बाइडन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे। भारत और बाइडन प्रशासन के बीच बहुत सी चीजें हुई जो बहुत सही नहीं थीं। हम एक बेहद खतरनाक और हिंसक व्यक्ति तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं। भारत की तरह से हमारे लिए और भी रिक्वेस्ट्स हैं, जिन्हें पूरा किया जाएगा। इसलिए हम अपराध के मुद्दे पर भारत के साथ काम कर रहे हैं और हम इसे भारत के लिए अच्छा बनाना चाहते हैं।"

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट भी दे चुका है ग्रीन सिग्नल

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट भी ग्रीन सिग्नल दे चुका है। राणा इस समय अमेरिका की जेल में बंद है और उसे जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा। भारत प्रत्यर्पण के बाद राणा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पुल से खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, ग्वाटेमाला में 55 लोगों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर