विदेश

Operation Sindoor: कंधार विमान हाईजैक का एक और मास्टरमाइंड ढेर, भारत को मिली बड़ी कामयाबी

Operation Sindoor Aftermath: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान के कई आतंकी मारे गए हैं। अब मिली जानकारी के अनुसार इसमें कंधार विमान हाईजैक का एक और मास्टरमाइंड ढेर हो गया।

2 min read
May 10, 2025
Another mastermind of IC-814 hijack Mohammad Yusuf Azhar killed

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जंग के हालात पैदा हो गए हैं। पिछली दो रात पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर के करीब शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए, हालांकि इन हमलों को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के इन हमलों के पीछे वजह है भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor), जिससे पाकिस्तान घबरा भी गया है और बौखला भी गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स की। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कई आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। इनमें जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का एक खूंखार आतंकी भी शामिल है, जो 1999 में एक भारतीय विमान को हाईजैक करने की साजिश में शामिल था।

कंधार विमान हाईजैक का एक और मास्टरमाइंड ढेर

दो दिन पहले ही खबर आई थी कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में कंधार विमान हाईजैक का मास्टरमाइंड, जैश-ए-मोहम्मद का खूंखार आतंकी और सुप्रीम कमांडर अब्दुल रऊफ अज़हर (Abdul Rauf Azhar) मारा गया है। अब 'ऑपरेशन सिंदूर' में कंधार विमान हाईजैक के एक और मास्टरमाइंड के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसका नाम मोहम्मद युसूफ अज़हर (Mohammad Yusuf Azhar) है। दोनों ही दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट IC-814 को हाईजैक करने की साजिश में शामिल थे।

मसूद अज़हर का साला था मोहम्मद

मोहम्मद, भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में से एक और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर (Masood Azhar) का साला था। वहीं उसके साथ ही मारा गया अब्दुल, मसूद का भाई था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में हुई एयरस्ट्राइक में दोनों मारे गए थे।


अन्य आतंकी भी हुए ढेर

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में मसूद के कुछ अन्य रिश्तेदार भी मारे गए हैं, जिनमें हाफिज़ मुहम्मद जमील (Hafiz Muhammed Jameel) का नाम भी शामिल है। हाफिज़ भी मसूद का साला था। हाफिज़, जैश-ए-मोहम्मद के लिए फंड जुटाता था। इसके अलावा भारतीय एयरस्ट्राइक्स में अबू जुंदाल (Abu Jundal), मुदस्सर खादियान खास (Mudassar Khadian Khas), खालिद (अबू अकाशा) Khalid (Abu Akasha) और मोहम्मद हसन खान (Mohammad Hassan Khan) नाम के आतंकी भी मारे गए।


यह भी पढ़ें- “अगर पाकिस्तान नहीं माना तो हम दे सकते हैं कड़ी सज़ा”, भारतीय डिप्लोमैट ने दी चेतावनी

Also Read
View All

अगली खबर