Ceasefire Violation On LoC: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। एक बार फिर पाकिस्तान ने एलओसी पर सीज़फायर का उल्लंघन किया है।
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मई में 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के बाद हुए संघर्ष के बाद पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने पर भारत से सीज़फायर पर सहमति जता दी थी। हालांकि पाकिस्तानी सेना से सीज़फायर की शर्तों का पालन करने की उम्मीद करना समझदारी से परे है। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर एलओसी (LoC) पर नापाक हरकत करते हुए सीज़फायर का उल्लंघन किया है। 26 और 27 अक्टूबर की रात को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के लीपा वैली इलाके, जो कुपवाड़ा जिले के पास स्थित है, से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।
पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब गोलीबारी से देते हुए दुश्मन सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तानी सेना की तरफ से यह गोलीबारी एक सामान्य घटना नहीं थी, बल्कि घुसपैठ की कोशिशों को कवर करने के लिए की गई थी। हालांकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई की वजह से पाकिस्तानी सैनिकों को नाकामी मिली। दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी में कोई भी हताहत नहीं हुआ।