विदेश

पाकिस्तान को हुआ गलती का एहसास! भारत से संबंधों पर कही यह बात

India-Pakistan Relations: भारत से संबंधों के मामले में पाकिस्तान की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बारे में क्या कहा? आइए जानते हैं।

2 min read
Jul 05, 2025
Flags of India and Pakistan (Representational Photo)

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 निर्दोष लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के संबंध काफी बिगड़ गए। पाकिस्तान से बदला लेने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च किया। भारत में इस सैन्य कार्रवाई में एयरस्ट्राइक्स करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। पाकिस्तानी सेना ने भी भारत से बदला लेने के लिए कई शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत के एयर डिफेंस के आगे वो हमले फेल हो गए। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर फिर हमला किया और कई लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया। भारत की कार्रवाई में 160 से ज़्यादा लोग मारे गए, जिनमें 100 से ज़्याद आतंकी भी थे। इस दौरान दोनों देशों में तनाव बहुत बढ़ गया, जो अभी भी कम नहीं हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बड़ी बात कही है।

◙ भारत से चाहता है सामान्य पड़ोसी वाले संबंध

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा है कि उनका देश भारत से सामान्य पडोसी वाले संबंध चाहता है। खान के कहा कि पाकिस्तान की इच्छा है कि भारत से संबंधों में सुधार हो।


◙ भारत के साथ कूटनीतिक संबंध अहम

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंधों पूरी तरह से खत्म आकर दिया। खान ने कहा कीकी भारत और पाकिस्तान में कूटनीतिक संबंध काफी अहम हैं और इसमें सुधार के लिए दोनों तरफ से प्रयास ज़रूरी हैं।


◙ सिंधु जल समझौता बहाल करने की उठाई मांग

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ लंबे समय से चला आ रहा सिंधु जल समझौता रद्द करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान ने इसका पुरजोर विरोध किया था, लेकिन भारत पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अब खान ने इसे गलत बताते हुए सिंधु जल समझौते को फिर से बहाल करने की मांग उठाई है।


◙ सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को काफी नुकसान

सिंधु जल समझौता रद्द होने से पाकिस्तान को अब तक काफी नुकसान हुआ है। इस वजह से पाकिस्तान के सिंध और पंजाब प्रांत में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के इन दो प्रांतों में खेती के लिए भी पानी की काफी कमी हो रही है, जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर