9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुढ़ापे में भी न्यूरॉन्स बनने की प्रक्रिया रहती है जारी, रिसर्च से हुआ खुलासा

क्या बुढ़ापे में भी न्यूरॉन्स बनने की प्रक्रिया जारी रहती है? इस विषय में अब एक दिलचस्प रिसर्च सामने आई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jul 05, 2025

Neurons

Neurons

इंसानी शरीर में जन्म से मृत्यु तक कई बदलाव होते रहते हैं। कई वर्षों से यह बहस का विषय रहा है कि क्या इंसान के बड़े होने पर भी दिमाग न्यूरॉन्स बना सकता है? क्या बुढ़ापे में भी इंसान के दिमाग में न्यूरॉन्स बनते हैं? जवाब है….हाँ। एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि ऐसा संभव है। स्वीडन में कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया है कि वयस्क इंसान के दिमाग के हिप्पाकैंपस नाम के हिस्से में नए न्यूरॉन्स बनाने वाली कोशिकाएं बढ़ती रहती हैं।

क्या है हिप्पोकैंपस?

हिप्पोकैंपस, दिमाग का वो हिस्सा है जो सीखने, याद रखने और भावनाओं को समझने में हमारी मदद करता है। यह दिमाग का काफी अहम हिस्सा है।


लंबे समय से चली आ रही बहस अब हुई खत्म

रिसर्च में बताया गया कि उम्र बढऩे के साथ हमारा मस्तिष्क कैसे विकसित होता है और इससे दिमाग से जुड़ी बीमारियों का इलाज ढूंढने में कैसे मदद मिल सकती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि उनकी रिसर्च ने लंबे समय से चली आ रही इस बहस को खत्म कर दिया कि क्या वयस्क मानव मस्तिष्क नए न्यूरॉन्स बना सकता है। बुढ़ापे में भी ऐसा होना संभव है।


यह भी पढ़ें- चीन को मंज़ूर नहीं कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की हो हार


कैसे हुई रिसर्च?

रिसर्च में वैज्ञानिकों ने 78 साल तक के लोगों के दिमाग के ऊतकों और चार लाख से ज्यादा कोशिकाओं के न्यूक्लियस का मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म के ज़रिए विश्लेषण किया। दो तरह से परीक्षण किए। एक में 14 वयस्क मस्तिष्क में से 9 में न्यूरॉन्स बनने के प्रमाण मिले, जबकि दूसरी विधि में 10 में से सभी 10 में न्यूरॉन्स बनने के संकेत मिले।


काफी पुरानी है यह बहस

इंसानी दिमाग में बुढ़ापे में न्यूरॉन्स बनते हैं या नहीं, इस विषय पर चल रही बहस काफी पुरानी है। 1998 में भी कैंसर के मरीजों पर की गई रिसर्च में ऐसे ही नतीजे मिले थे। 2013 में इसी इंस्टीट्यूट ने रिसर्च में कहा था कि ये न्यूरॉन्स जीवन पर्यंत बनते हैं, लेकिन तब इस पर सहमति नहीं बन पाई थी। नई रिसर्च ने इसे पूरी तरह साबित कर दिया है।


यह भी पढ़ें- कभी थी दूसरे बच्चे के जन्म पर रोक, अब बच्चों के लिए तरसा यह देश