विदेश

India-Canada : PM Modi को पता थी निज्जर की हत्या की बात! भारत सरकार ने Canada के इस दावे को बताया, ‘हास्यास्पद और नुकसानदेह’

कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए वहां के एक अखबार में दावा किया गया है कि निज्जर की कथित हत्या की साजिश की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को थी।

2 min read
Justin Trudeau and PM Modi

India Canada Relationship : भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। कनाडा के मीडिया ने झूठ फैलाकर तल्खी और बढ़ा दी है। कनाडा सरकार के एक सूत्र के हवाले से वहां के एक अखबार ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Murder of Hardeep Singh Nijjar) की साजिश का पता था। रिपोर्ट को भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया है।

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हुई थी हत्या

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने इसे हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा, इस तरह के बयान तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं। पिछले साल जून में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा में निज्जर की हत्या में भूमिका को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाता रहा है लेकिन अब तक कोई भी सबूत नहीं दे पाया।

कनाडा भारत पर लगाता रहा है झूठे आरोप

भारत को सबूत नहीं देने की बात कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) भी मान चुके हैं। उन्होंने कहा था, निज्जर हत्याकांड से जुड़े मामले में खुफिया जानकारी ही भारत को सौंपी थी, न कि कोई ठोस सबूत। यह पहली बार नहीं है जब कनाडा ने भारत पर आरोप लगाए हैं। पिछले साल ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय सरकारी एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था। भारत आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर चुका है।

क्या थी मीडिया रिपोर्ट

कनाडा के एक अखबार ने रिपोर्ट में अज्ञात कनाडाई राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए दावा किया कि निज्जर की कथित हत्या की साजिश की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को थी। इस बारे में उन्होंने मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval, National Security Adviser) को भी जानकारी दी थी। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इस दावे के समर्थन में कनाडा के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं।

यह भी पढ़ें - Unicef’s New Report: बदलती दुनिया में बच्चों के लिए बढ़ेंगी मुश्किले, भविष्य में क्या-क्या आएंगी दिक्कते?

Also Read
View All

अगली खबर