
Unicef's new report about Children
Unicef's New Report about Children Future : दुनिया में बच्चों के लिए अगले ढाई दशकों में बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण होने वाली है। उन्हें न सिर्फ जलवायु परिवर्तन की मार झेलनी पड़ेगी बल्कि तेजी से बदलती तकनीक भी उनका उत्पीड़न बढ़ा सकती है। इतना ही नहीं, वर्ष 2050 तक दुनियाभर में बच्चों का जनसंख्या अनुपात घट जाएगा, जिससे उनके लिए नीतियां बनाने में अनदेखियों का सिलसिला शुरू हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (Unicef) की एक रिपोर्ट में इन चिंताओं का जिक्र किया गया है। बुधवार को विश्व बाल दिवस के अवसर पर ‘बदलती दुनिया में बच्चों का भविष्य नामक यह रिपोर्ट जारी की गई। इसमें कहा गया है, 21वीं सदी के मध्य के बच्चों का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है। यदि अभी से उनके भविष्य की चिंता नहीं की गई तो उनकी जिंदगी, विशेषकर बालिकाओं की जिंदगी मुश्किलों से भर सकती है। बच्चों के लिए जिन तीन जोखिमों की पहचान की गई है, जिनमें जनसांख्यिकीय परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन और नई तकनीकें शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2050 तक तीन जोखिम बढ़ने जा रहे हैं -
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी नई तकनीकें असमानताओं का दौर शुरू कर सकती है। अमीर देशों में बच्चे तकनीक से जुड़ेंगे लेकिन गरीब देशों के बच्चे इससे परिचित भी नहीं होंगे। यूनिसेफ के अनुसार, गरीब देशों में बच्चों के लिए बाधाओं को दूर करने में विफलता का मतलब है कि पहले से वंचित पीढ़ी को और भी वंचित कर देना। विकसित देशों में 95 प्रतिशत लोगों के पास इंटरनेट की पहुंच है जबकि विकासशील देशों में केवल 26 प्रतिशत लोगों के पास इंटरनेट है। इसका कारण बिजली, कनेक्टिविटी या उपकरणों की कमी है।
हमारा भविष्य आपके आज के निर्णयों पर निर्भर है इसलिए नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाएं, जैव विविधता की रक्षा करें और स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करें। आइए एक ऐसी दुनिया का निर्माण करें जहां समृद्धि सभी के लिए हो और जहां हर व्यक्ति फल-फूल सके।
बच्चे जलवायु से लेकर ऑनलाइन खतरों तक असंख्य संकटों का सामना कर रहे हैं। ये खतरे आने वाले वर्षों में और तीव्र होने वाले हैं। - कैथरीन रसेल, कार्यकारी निदेशक, यूनिसेफ
यह भी पढ़ें - Food habits : खाने की आदतों में बदलाव से भारत में हो रही सेहत खराब, विश्व खाद्य संगठन ने 13 कारक गिनाए जो पहुंचा रहे हैं नुकसान
Published on:
21 Nov 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
