PM Modi Italy Visit: पीएम नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर इटली पहुंच गए हैं। पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात उनके दोस्त और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी हुई।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) आज इटली (Italy) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला विदेश दौरा है। हर साल होने वाले G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) में शामिल होने के लिए पीएम मोदी इटली गए हैं। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया (Apulia) में फसानो (Fasano) शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। पीएम मोदी आज तड़के सुबह ही इटली पहुंचे। कुछ देर बाद पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंच गए, जहाँ उनकी मुलाकात उनके एक दोस्त से हुई।
पीएम मोदी से गले लगकर मिले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से भी हुई। दोनों गले लगकर एक-दूसरे से मिले। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं और उनकी दोस्ती यहाँ भी साफ दिखाई दी।
द्विपक्षीय मीटिंग में हुए शामिल
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी की। दोनों ने इस मीटिंग में रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, एआई, ब्लू इकोनॉमी, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और संस्कृति के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप को मज़बूत करने के तरीकों पर चर्चा की। इसके साथ ही दोनों देशों के लीडर्स ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की। दोनों ने इस विषय पर भी बातचीत की कि युवाओं के बीच नवाचार और अनुसंधान को कैसे प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही पीएम मोदी ने अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक की मेजबानी के लिए मैक्रों को शुभकामनाएं भी दी।