PM Modi Meets Singapore President: पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की।
भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) देश की स्वतंत्र विदेश नीति को काफी अहमियत देते हैं। पीएम मोदी का मानना है कि भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के तहत दूसरे देशों से मज़बूत संबंध होने चाहिए। ऐसे मे अक्सर ही पीएम मोदी दूसरे देशों के दौरे पर जाने के साथ ही दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी भारत बुलाते हैं, जिससे भारत के उन देशों से सबंधों में मज़बूती आए। इस समय सिंगापुर (Singapore) के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) भारत दौरे पर आए हैं। शनमुगरत्नम का यह भारत दौरा 14-18 जनवरी तक है। पीएम मोदी ने गुरुवार की शाम को सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात की।
सिंगापुर के राष्ट्रपति से मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी बताया। शनमुगरत्नम के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "आज शाम सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात हुई। हमने भारत-सिंगापुर की व्यापक स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर चर्चा की। हमने सेमीकंडक्टर, डिजिटलीकरण, स्किल, कनेक्टिविटी जैसे भविष्य के क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बात की। साथ ही हमने उद्योग, बुनियादी ढांचे और संस्कृति में दोनों देशों के सहयोग को बेहतर बनाने के तरीकों पर भी चर्चा की।"
पीएम मोदी और सिंगापुर के राष्ट्रपति शनमुगरत्नम, जो भारतीय मूल के ही हैं, की इस मुलाकात और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों की पार्टनरशिप पर हुई चर्चा से दोनों देशों के बीच संबंध और मज़बूत होंगे। सेमीकंडक्टर बनाने के मामले मे भारत आत्मनिर्भर बनना चाहता है। ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में सिंगापुर की अहम भूमिका है। सिंगापुर, भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम विकसित करना चाहता है, जिसके बारे में खुद सिंगापुर के राष्ट्रपति शनमुगरत्नम ने बताया। ऐसे में सिंगापुर के साथ पार्टनरशिप से भारत को काफी मदद मिलेगी।