कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज़ सईद को भारत को सौंपने का सुझाव दिया था। भुट्टो के इस सुझाव के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है।
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के मुखिया हाफिज़ सईद (Hafiz Saeed) का नाम भारत (India) के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में है। भारत को काफी समय से हाफिज़ की तलाश है, लेकिन वह पाकिस्तान (Pakistan) में छिपा हुआ है और वहीँ से आतंक का नेटवर्क ऑपरेट करता है। हालांकि पाकिस्तानी सरकार की तरफ से अक्सर ही हाफिज़ के पाकिस्तान में होने की बात से इनकार किया जाता है। कुछ दिन पहले हाफिज़ के विषय में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसा सुझाव दिया है जिससे बवाल मच गया है।
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कुछ दिन पहले ही सुझाव दिया है कि हाफिज़ को भारत को सौंप देना चाहिए। भुट्टो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हाफिज़ जैसे आतंकियों को भारत के हवाले कर देना चाहिए।
भुट्टो के इस सुझाव के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित प्रतिबंधित संगठन पाकिस्तान मरकजी मिल्ली मुस्लिम लीग (PMML), भुट्टो के इस सुझाव का विरोध कर रहा है और इस बयान को खारिज कर रहा है। इतना ही नहीं, भुट्टो के सुझाव पर हाफिज़ के बेटे ने भी नाराज़गी जताई है। आतंकी के बेटे हाफिज़ तल्हा सईद (Hafiz Talha Saeed) ने भुट्टो के सुझाव को फालतू का बताते हुए कहा है कि भुट्टो असली मुस्लिम नहीं हैं और उन्हें अपने सुझाव के लिए माफी मांगनी चाहिए।