PM Modi Talks To Dutch PM: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नीदरलैंड के पीएम डिक शूफ से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों लीडर्स के बीच क्या चर्चा हुई? आइए जानते हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) देश की स्वतंत्र विदेश नीति को काफी अहमियत देते हैं। पीएम मोदी के अनुसार भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के तहत किसी के हस्तक्षेप के बिना भारत के दूसरे देशों से संबंधों में मज़बूती लाना प्राथमिकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी अक्सर ही दूसरे देशों के दौरा भी करते हैं। इतना ही नहीं, पीएम मोदी दूसरे देशों के लीडर्स से फोन पर बात भी करते हैं। बुधवार की शाम को पीएम मोदी ने नीदरलैंड (Netherlands) के पीएम डिक शूफ (Dick Schoof) से फोन पर बात की।
डच पीएम से फोन पर बात के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी बताया। पीएम मोदी ने लिखा, "प्रधानमंत्री डिक शूफ से बात करके खुशी हुई। नीदरलैंड एक विश्वसनीय और मूल्यवान पार्टनर है। हम पानी, खेती, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर्स और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने और अपनी पार्टनरशिप को स्ट्रैटेजिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
दोनों लीडर्स ने रूस-यूक्रेन युद्ध, हेल्थकेयर और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे विषयों पर भी चर्चा की।