Zimbabwe Road Accident: ज़िम्बाब्वे में एक भीषण रोड एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) दुनियाभर के लिए एक बड़ी समस्या है। आए दिन ही दुनिया में कहीं न कहीं, रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला अब ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) में सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को मिडलैंड्स (Midlands) प्रांत के क्वेके (Kwekwe) शहर में हाईवे पर यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार हाईवे पर पेट्रोल टैंकर सामने से आ रहे एक ट्रक और वैन से टकरा गया। टैंकर, वैन को कुछ दूर तक घसीटते हुए वैन के ऊपर ही पलट गया।
ज़िम्बाब्वे के मिडलैंड्स प्रांत के क्वेके शहर में मंगलवार को पेट्रोल टैंकर, ट्रक और वैन की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। सभी पीड़ित वैन में सवार थे। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए, जिन्हें इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस हादसे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ज़िम्बाब्वे में अक्सर ही लापरवाही, तेज़ रफ्तार और ट्रैफिफ नियमों को तोड़ने की वजह से इस तरह के हादसे होते हैं। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। हालांकि पीड़ितों का पोस्टमार्टम टेस्ट करा लिया गया है, लेकिन फिलहाल इस मामले से जुड़ी सभी डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं।
पेट्रोल टैंकर से अगर पेट्रोल लीक हो जाता, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। लोकल पुलिस ने इस बारे में बताया। अफ्रीकी देशों में अक्सर ही पेट्रोल टैंकर से जुड़े हादसों के मामले देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- समुद्र के नीचे मिला 1.40 लाख साल पुराना शहर, इंसानी खोपड़ी के टुकड़े भी हुए बरामद