विदेश

आरएसएफ ने फिर मचाया कत्लेआम, सूडान में 16 लोगों की मौत और 8 घायल

RSF's Terror Continues: आरएसएफ ने एक बार फिर सूडान में कत्लेआम मचाया है। आरएसएफ के इस हमले में 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
RSF fighters (Photo - Washington Post)

सूडान (Sudan) में दो साल से ज़्यादा समय से चल रही जंग अभी भी खत्म नहीं हुई है। देश की सेना और अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ - आरएसएफ (Rapid Support Forces – RSF) के बीच 15 अप्रैल, 2023 को जो खूनी जंग शुरू हुई थी, वो अभी भी खत्म नहीं हुई है। इस जंग की वजह से अब तक सूडान में हज़ारों निर्दोष लोग मारे गए हैं। उससे भी ज़्यादा लोग इस जंग की वजह से घायल हुए हैं। लाखों लोगों को इस जंग की वजह से अपना घर खोना पड़ा। करोड़ों लोग जंग की वजह से पैदा हुए हालातों के कारण खाने के संकट का सामना कर रहे हैं। दो साल से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद भी सूडान में स्थिति सुधरी नहीं है और अभी भी समय-समय पर आरएसएफ के लड़ाके देश में अलग-अलग जगह कत्लेआम मचाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें

पुतिन-ट्रंप की मुलाकात से पहले ज़ेलेन्स्की का बयान आया सामने, कहा – “यूक्रेन के बिना फैसला लेने से नहीं होगी शांति”

गांव में की अंधाधुंध गोलीबारी

आरएसएफ के लड़ाकों ने उत्तरी कोर्डोफन (North Kordofan) राज्य के मरकज़ अल-ज़ियादिया (Markaz Al-Ziyadiya) गांव में कत्लेआम मचा दिया। इन लड़ाकों ने गांव में घुसकर निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इससे हाहाकार मच गया।

16 लोगों की मौत

उत्तरी कोर्डोफन प्रांत के मरकज़ अल-ज़ियादिया गांव में आरएसएफ के लड़ाकों के हमले में 16 निर्दोष लोग मारे गए। इनमें से कुछ लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ ने नज़दीकी मेडिकल सेंटर ले जाते समय या अस्पताल में अंतिम सांस ली।

8 लोग घायल

आरएसएफ के इस हमले में 8 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी नज़दीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कह दी यह बात…

Also Read
View All

अगली खबर