विदेश

स्कूल बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट, छात्रों समेत 11 की मौत

China School Bus Crash: चीन में आज एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में छात्रों समेत 11 लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
School bus accident in China

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स में मौत हो जाती हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। लापरवाही की वजह से ज़्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। रोड एक्सीडेंट का एक मामला आज, मंगलवार, 3 सितंबर को चीन (China) में सामने आया। चीन में शानदोंग (Shandong) प्रांत के ताइआन (Tai'an) शहर में आज सुबह एक स्कूल बस स्कूल के गेट के पास खड़े छात्रों और दूसरे लोगों से जा टकराई। यह हादसा लोकल समयानुसार सुबह करीब 7 बजकर 27 मिनट पर हुआ।

11 लोगों की मौत

चीन में शानदोंग प्रांत के ताइआन शहर में आज हुस इस बस एक्सीडेंट में 11 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में स्कूली छात्र भी थे।

13 लोग घायल

इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 13 घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है।

बस ड्राइवर गिरफ्तार

बस ड्राइवर के कंट्रोल खोने से यह एक्सीडेंट हुआ। बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- Earthquake: चिली में भूकंप से हिली धरती, लोगों को हुई चिंता

Also Read
View All

अगली खबर