विदेश

मस्जिद के अंदर सुन्नी मौलवी की हत्या, इराक में जुमे की नमाज के बाद उतारा मौत के घाट

इराक में एक मस्जिद में सुन्नी मौलवी की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2025
Mosque in Iraq (Representational Photo)

इराक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक मस्जिद में सुन्नी मौलवी की हत्या कर दी गई है। यह घटना शुक्रवार को देश की राजधानी बगदाद के दक्षिणी दोरा की एक मस्जिद के अंदर हुई, जहाँ मौलवी शेख अब्दुल सत्तार अल-कुरघुली को मौत के घाट उतार दिया गया। इस हत्या के बाद हड़कंप मच गया है। देश के सुन्नी मुस्लिमों में आक्रोश पैदा हो गया है। इराक में सुन्नी-शिया तनाव फिर से बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें

7.4 तीव्रता के भूकंप से रूस में कांपी धरती, लोग डरकर भागे घरों से बाहर

मस्जिद में घेरकर की हत्या

इराक में सुन्नी धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने वाली सरकारी संस्था सुन्नी एंडोमेंट ने इस घटना की पुष्टि की है। इस संस्था ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद जब मौलवी अल-कुरघुली अकेला था, तब कुछ हमलावरों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। इस हमले से मौलवी अल-कुरघुली की मौके पर ही मौत हो गई।

कई आरोपी गिरफ्तार

इराकी आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मस्जिद के अंदर मौलवी अल-कुरघुली की हत्या करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही इन आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के पीछे कोई संगठन है या नहीं, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। शुरुआती जांच से पता चला है कि इस वारदात को किसी कट्टर चरमपंथी शिया मुस्लिम गुट ने अंजाम दिया है, जो सुन्नी मुस्लिमों के विरोधी एजेंडे पर काम करता है। मामले की जांच अभी जारी है जिससे इस हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें

ट्रंप ने माना, भारत पर टैरिफ लगाने से संबंधों में पड़ी दरार

Also Read
View All

अगली खबर