25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7.4 तीव्रता के भूकंप से रूस में कांपी धरती, लोग डरकर भागे घरों से बाहर

Earthquake In Russia: रूस में एक बार फिर भूकंप से धरती कांप उठी है। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 रही।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Sep 13, 2025

Earthquake in Russia

(Representational Photo)

रूस (Russia) में जुलाई में 8.8 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) ने आसपास के कई देशों में सुनामी का खतरा पैदा कर दिया था। रूस, जापान और अमेरिका में तो कोस्टल इलाकों में सुनामी आई भी थी। अब एक बार फिर भूकंप से रूस की धरती कांप उठी है। आज, शनिवार, 13 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 07 मिनट पर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की ((Petropavlovsk-Kamchatsky) से 111 किलोमीटर ईस्ट कोस्ट में यह भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 रही। भूकंप की गहराई 39.5 किलोमीटर रही और रूस की जियोफिज़िक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।


सुनामी का खतरा टला

इस भूकंप के बाद सुनामी के खतरे की आशंका जताई जा रही थी। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सिस्टम (Pacific Tsunami Warning System) ने तो सुनामी का अलर्ट भी जारी किया था, लेकिन कुछ देर बाद ही यह जानकारी दी कि सुनामी का खतरा अब टल गया है।

कितना हुआ नुकसान?

भूकंप की वजह से फिलहाल किसी के हताहत होने या और कोई नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप की तीव्रता तेज़ होने की वजह से इसका झटका प्रभावित क्षेत्र के आसपास के इलाकों में भी महसूस किया। कई लोग तो डरकर अपने घरों से भाग निकले।