Chinese Synthetic Drugs Seized: इटली में भारी मात्रा में चीन के सिंथेटिक ड्रग्स जब्त किए गए हैं। जब्त किए ड्रग्स की कीमत करीब 5,600 करोड़ है।
इटली (Italy) में आज, सोमवार, 1 जुलाई को कस्टम्स डिपार्टमेंट ने भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स (Synthetic Drugs) जब्त किया है। जब्त किया गया सिंथेटिक ड्रग्स चीन (China) का है। इस मामले में मिलान (Milan) शहर के एक बिज़नेसमैन पर इस मामले में शक है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। इतना ही नहीं, इस मामले में चीन के दो नागरिकों को भी नीदरलैंड (Netherlands) में गिरफ्तार किया गया है। इटली के कस्टम्स डिपार्टमेंट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया।
सिंथेटिक ड्रग्स की कीमत 5,600 करोड़
इटली में आज जो चाइनीज़ सिंथेटिक ड्रग्स जब्त हुए हैं, उनकी कीमत 630 मिलियन यूरो है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 5,600 करोड़ रुपये है।