Donald Trump's Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लागू करने की घोषणा की थी। अब यह टैरिफ लागू हो गया है।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का ‘टैरिफ वॉर’ (Tariff War) तेज़ी से जारी है। ट्रंप, चीन (China) पर पहले ही टैरिफ लगा चुके हैं, तो वहीं कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) पर टैरिफ का ऐलान कर चुके हैं, जिस पर फिलहाल अगले महीने तक रोक लगी हुई है। इसके साथ ही ट्रंप अन्य सभी देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ का भी ऐलान कर चुके हैं। यानी कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका उस पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। ट्रंप ने पिछले महीने स्टील (Steel) और एल्युमिनियम (Aluminum) के इम्पोर्ट पर भी टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था।
अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लागू हो गया है और यह प्रभाव में भी आ गया है। ट्रंप ने पहले ही बता दिया था कि 12 मार्च से अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर टैरिफ लागू किया जाएगा और अब ऐसा हो भी गया है। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी साफ कर दिया है कि इस टैरिफ में किसी को भी कोई छूट नहीं दी जाएगी।
कई बड़ी कंपनियों के लिए स्टील और एल्युमिनियम काफी ज़रूरी होता है। हालांकि अमेरिका में कई कंपनियाँ दूसरे देशों से स्टील और एल्युमिनियम को इम्पोर्ट करती हैं और ट्रंप इसके खिलाफ हैं। इसी वजह से ट्रंप ने इन दोनों धातुओं पर टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जिससे अमेरिकी कंपनियाँ स्टील और एल्युमिनियम के लिए दूसरे देशों पर निर्भर न रहे और अमेरिका में ही इन दोनों धातुओं का प्रोडक्शन बढ़े।
यह भी पढ़ें- अमेरिका ने दी यूक्रेन को बड़ी राहत, सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर लगी रोक हटाई
अमेरिका में स्टील और एल्युमिनियम के इम्पोर्ट पर 25% टैरिफ लागू होने से अमेरिका और कनाडा को झटका लगेगा। स्टील और एल्युमिनियम से बनने वाली कई चीज़ों की कीमतें बढ़ जाएंगी, जिसकी मार जनता की जेब पर पड़ेगी। वहीं कनाडा को भी झटका लगेगा, क्योंकि कनाडा, अमेरिका के लिए स्टील और एल्युमिनियम का बड़ा एक्सपोर्टर रहा है, लेकिन अब टैरिफ की वजह से इसमें बड़ी कमी आएगी, जिसका असर कनाडा की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस ने की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी, इस यूरोपीय देश में होगा मुस्लिम शासन!