22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका ने दी यूक्रेन को बड़ी राहत, सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर लगी रोक हटाई

Russia-Ukraine War: सऊदी अरब में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को एक बड़ी राहत दी है। क्या है अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को दी गई राहत? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 12, 2025

Flags of US and Ukraine

Flags of US and Ukraine (Representational Photo)

अमेरिका (United States Of America) और यूक्रेन (Ukraine) के अधिकारियों के बीच मंगलवार को सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा (Jeddah) में मीटिंग हुई। अमेरिका की तरफ से इस मीटिंग में विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वॉल्ट्ज़ (Mike Waltz) मौजूद रहे। दोनों पक्षों के बीच करीब 8 घंटे तक मीटिंग चली, जिसमें अमेरिका की तरफ से रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) को रोकने के लिए 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव पेश किया गया और यूक्रेन की तरफ से इसे ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। इस मीटिंग के बाद अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को एक बड़ी राहत दी गई।

सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर लगी रोक हटाई

अमेरिकी राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच हुई बहस के बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता और युद्ध से जुड़ी खुफिया जानकारी देने पर रोक लगा दी थी। इससे यूक्रेन को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि युद्ध की शुरुआत से ही यूक्रेन मुख्य रूप से अमेरिकी सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी पर निर्भर रहा है। लेकिन अब अमेरिकी सीज़फायर प्रस्ताव पर यूक्रेन की सहमति के बाद अमेरिका ने सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर लगी रोक हटा दी है।



यह भी पढ़ें- युद्ध रोकने के लिए अमेरिका ने दिया 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव, यूक्रेन ने जताई सहमति

क्या रूस पर दबाव बनाने के लिए लिया गया फैसला?

ट्रंप जब से फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में उनका झुकाव रूस की तरफ रहा है। लेकिन अब जब उनके सीज़फायर प्रस्ताव को यूक्रेन ने मान लिया है। हालांकि अभी तक रूस की तरफ से इस प्रस्ताव को ग्रीन सिग्नल नहीं मिला है, लेकिन अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि रूस भी जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को मान ले, जिससे युद्ध को रोकने की दिशा में अन्य कदम उठाए जा सके। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह शांति-वार्ता के लिए तैयार हैं पर ऐसे किसी भी सीज़फायर को ग्रीन सिग्नल नहीं देंगे जिससे रूस की सुरक्षा पर खतरा बने। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी देने पर लगी रोक को रूस पर दबाव बनाने के लिए हटाया है, जिससे रूस भी सीज़फायर प्रस्ताव पर अपनी सहमति जाहिर कर दे।

यह भी पढ़ें- Nostradamus Prediction: नास्त्रेदमस ने की हैरान कर देने वाली भविष्यवाणी, इस यूरोपीय देश में होगा मुस्लिम शासन!