अमेरिका ने दिया 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव, यूक्रेन ने जताई सहमति
सऊदी अरब के जेद्दा (Jeddah) में अमेरिका और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच कई घंटों तक बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने 3 साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध (
Russia-Ukraine War) को रोकने को ज़रूरी बताया। अमेरिका ने इसके लिए एक प्रस्ताव भी पेश किया। अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए पहले बड़े कदम के रूप में 30 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव पेश किया, जिस पर यूक्रेन ने भी सहमति जताई।
जल्द से जल्द रूस से बात करने के लिए तैयार
सीज़फायर प्रस्ताव के लिए अमेरिका, जल्द से जल्द रूस से बात करने के लिए तैयार है, जिससे इस सीज़फायर लागू किया जा सके। फिलहाल रूस की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रुबियो ने उम्मीद जताई है कि रूस इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा और इसके लिए सहमति जताएगा। हालांकि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह शांति-वार्ता के लिए तैयार हैं पर ऐसे किसी भी सीज़फायर को ग्रीन सिग्नल नहीं देंगे जिससे रूस की सुरक्षा पर खतरा बने।