विदेश

आतंकी अबू अली नासिर का हुआ अंत, बना हवाई हमले का शिकार

Terrorist Killed: आतंकी अबू अली नासिर का अंत हो गया है। एयर फोर्स ने हवाई हमले करते हुए अबू का खात्मा किया।

less than 1 minute read
Terrorist Abu Ali Nasser eliminated

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। हालांकि इज़रायल की जंग सिर्फ एक आतंकी संगठन से नहीं है, बल्कि हमास का साथ देने वाले दूसरे आतंकी संगठनों से भी है। गाज़ा और आसपास के दूसरे आतंकी संगठनों के साथ ही लेबनान (Lebanon) का आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah भी इज़रायली सेना के निशाने पर है। इज़रायल की सेना हमास के साथ ही हिज़बुल्लाह केआतंकियों को भी मार गिरा रही है और हाल ही में इज़रायली सेना को एक और आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली।

आतंकी अबू अली नासिर का हुआ अंत

इज़रायल ने हाल ही में आतंकी अबू अली नासिर (Abu Ali Nasser) को मार गिराया। अबू हिज़बुल्लाह की अजीज़ यूनिट का कमांडर था और हिज़बुल्लाह के कई आतंकी हमलों में शामिल रहता था। अबू काफी समय से इज़रायल के निशाने पर था और हाल ही में साउथ लेबनान में इज़रायली एयर फोर्स ने हवाई हमला करते हुए अबू को ढेर कर दिया।

Also Read
View All

अगली खबर