13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आपकी बेटी आपसे नफरत करती है एलन’, इतना सुनते ही तमतमा उठे मस्क, कहा- ‘वो मेरा बेटा है और उसे…

एलन मस्क ने अपनी ट्रांसजेंडर बेटी विवियन विल्सन के बारे में सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। मस्क ने उन्हें "बेटा" कहा और कहा कि वह खतरनाक मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Dec 13, 2025

Elon Musk Apple AI app lawsuit

दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क। (फोटो- ANI)

दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपनी अलग रह रही ट्रांसजेंडर बेटी को लेकर सोशल मीडिया पर फिर गुस्सा जाहिर किया है। मस्क ने अपनी बेटी को बेटा के रूप में सदर्भित किया है। इसके साथ, यह भी कहा है कि वह खतरनाक मानसिक बीमारी का शिकार है। जो बुरे वोक माइंड वायरस की वजह से हुआ है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम के बयान पर मस्क ने अपना गुस्सा दिखाया है। दरअसल, न्यूजॉम ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि हमें अफसोस है कि आपकी बेटी आपसे नफरत करती है एलन। हम और ज्यादा ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स देखना चाहते हैं।

वह बेटी नहीं मेरा बेटा है- मस्क

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा कि मुझे लगता है कि आप मेरी बेटी नहीं बल्कि मेरे बेटे जेवियर की बात कर रहे हैं, जिसे एक दुखद मानसिक बीमारी है, जो उस बुरे वोक माइंड वायरस की वजह से हुई है।

मस्क ने आगे कहा- मैं जेवियर से बहुत प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हो जाएगा। मेरी बेटियां एज्योर, एक्सा और अर्काडिया हैं। वे सच में मुझसे बहुत प्यार करती हैं।

कई बार अपनी बेटी से नाराज से हुए हैं ट्रंप

मस्क पहले भी कई बार अपनी ट्रांस बेटी विवियन विल्सन की बीमारी के बारे में खुलकर जिक्र कर चुके है। उन्होंने बार-बार उनके प्रति नाराजगी भी जाहिर की है।

टेस्ला के सीईओ ने पहले विल्सन पर कट्टर सोच अपनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था- विल्सन समाजवाद से आगे बढ़कर पूरी तरह कम्युनिस्ट बन गई है। वह सोचती है कि कोई भी अमीर बुरा होता है।

मस्क के पोस्ट को लेकर यूजर्स ने क्या कहा?

उधर, मस्क के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। एक यूजर ने कहा- बच्चे तो बाहर हैं। गैविन न्यूजॉम की टीम ने जो किया वह शर्मनाक था। मुझे अफसोस है कि आपको ऐसी स्थिति में डाल दिया गया, जहां एलन आपको अपने बच्चे का बचाव करना पड़ा। एक अन्य यूजर ने कहा- एलन, आप अपनी बेटी का सपोर्ट क्यों नहीं करते?

मस्क और विल्सन के बीच विवाद

बता दें कि एलन मस्क और उनकी बेटी विवियन विल्सन के बीच इन दिनों रिश्ते ठीक नहीं हैं। विवियन का पहले जेवियर अलेक्जेंडर मस्क नाम था। उन्होंने 2022 में ट्रांसजेंडर होने की घोषणा की। इसके बाद अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन कर लिया।

इतना ही नहीं विल्सन ने अपने पिता एलन मस्क से दूरी बना भी ली है और सार्वजनिक रूप से उनकी आलोचना की। विवियन ने आरोप लगाया है कि एलन मस्क ने उन्हें लड़कों की तरह रहने के लिए मजबूर किया और उनके ट्रांसजेंडर होने को स्वीकार नहीं किया।