पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश की वजह से 30 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
पाकिस्तान (Pakistan) में मानसून (Monsoon) की वजह से कई जगह मूसलाधार बारिश हो रही है। शुरू में तो बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन अब बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। देश के कई हिस्सों में इस समय मूसलाधार बारिश लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है। देश के कुछ हिस्सों में तो मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ और लैंडस्लाइड्स की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं।
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश की वजह से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 23 लोग खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए, तो 7 लोगों की मौत पीओके में हुई। इस बारे में क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने जानकारी दी।
खैबर पख्तूनख्वा और पीओके में मूसलाधार बारिश के करां कई घरों-इमारतों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। कई व्हीकल्स को भी इससे नुकसान हुआ है।
मूसलाधार बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में कई घरों के टूटने से लोग उसके मलबे के नीचे फंस गए हैं। रेस्क्यू टीम ऐसे लोगों को बचाने में जुटी हुई है। कई घायल लोगों को बचाकर इलाज के लिए अस्पातल भेजा गया है।