विदेश

क्लेयरटन की स्टील फैक्ट्री में धमाका, 2 लोगों की मौत और 10 घायल

Steel Plant Explosion: अमेरिका के क्लेयरटन में एक स्टील फैक्ट्री में धमाके का मामला सामने आया है। इस धमाके की वजह से जान-माल का नुकसान हुआ है।

less than 1 minute read
Aug 12, 2025
क्लेयरटन की स्टील फैक्ट्री में धमाका (फोटो - वॉशिंगटन पोस्ट)

अमेरिका (United States Of America) के पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) राज्य के क्लेयरटन (Clairton) शहर में यूएस स्टील फैक्ट्री में सोमवार को भीषण धमाका हुआ। यह धमाका कोक ओवन बैटरी 13 और 14 में हुआ, जिसकी वजह से फैक्ट्री में हाहाकार मच गया। धमाके की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई और धुएं का गुबार छा गया। इसके बाद एक और धमाका हुआ, लेकिन वो ज़्यादा असरदार नहीं था।

ये भी पढ़ें

टारगेट स्टोर की पार्किंग में गोलीबारी, ऑस्टिन में बच्चे समेत 3 लोगों की मौत

फैक्ट्री का एक हिस्सा हुआ पूरा तबाह

धमाके की वजह से फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरा तबाह हो गया। इस वजह से फैक्ट्री को काफी नुकसान भी हुआ, क्योंकि जो हिस्सा तबाह हुआ, उसमें काफी सामान भी था जो जलकर खाक हो गया।

2 लोगों की मौत और 10 घायल

इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 10 अन्य लोग इस धमाके की वजह से घायल हो गए, जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पांच घायलों की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई गई है।

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

धमाके के बाद अग्निशमन सर्विस के कई फायरफाइटर्स घटनास्थल पर पहुंचे और आगे पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि स्टील फैक्ट्री में धमाका किस वजह से हुआ। पुलिस हर संभावित एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

Plane Crash: कालीस्पेल एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ प्लेन और अन्य विमानों से टकराया, लगी आग फिर भी ज़िंदा बचे चारों लोग

Also Read
View All

अगली खबर