G-7 Summit 2024: इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के सामने कई बार ऐसे मौके आए जहां बाइडेन बहुत खोए-खोए से दिखे। एक बार तो खुद जियोर्जिया मेलोनी को उन्हें संभालना पड़ गया था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं।
G-7 Summit 2024: इटली में ग्रुप ऑफ सेवन यानी G-7 की मीटिंग जारी है। दुनिया की बड़ी-ब़ड़ी महाशक्तियां इटली के अपूलिया में एक ही छत के नीचे बैठी हुई हैं और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर रही हैं। इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल हैं। G-7 सदस्य देशों अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान के राष्ट्राध्यक्ष बीते गुरुवार को इटली पहुंचे थे। यहां पर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने इन राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया था। इसके बाद कई छोटे-छोटे समारोह आयोजित हुए थे। लेकिन इन कार्यक्रमों में लगातार हुआ एक घटनाक्रम सभी के आकर्षण का केंद्र बन गया। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की बॉडी लैंग्वेज यहां काफी बदली-बदली सी दिख रही थी। इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के सामने कई बार ऐसे मौके आए जहां बाइडेन बहुत खोए-खोए से दिखे। एक बार तो खुद जियोर्जिया मेलोनी को उन्हें संभालना पड़ गया था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं। यूजर्स इन वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये बाइडेन की बढ़ती उम्र का नतीजा है तो कोई कह रहा है कि अपने बेटे हंटर (Hunter Biden) के चलते बाइडेन की ये हालत हो रही है। आप भी ये वीडियो देखिए-
इस वीडियो में जो बाइडेन (Joe biden) के साथ ही अमेरिका के दूसरे सीनेटर्स के साथ पोडियम पर बोल रहे अमेरिकी सीनेटर चक शूमर हैं। शूमर ने अपना संबोधन खत्म करने के बाद सभी से हाथ मिलाया जिसमें बाइडेन भी शामिल थे, लेकिन हाथ मिलाने के बाद वो फिर से शूमर से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ते हैं लेकिन शूमर उन्हें देख नहीं पाते और आगे बढ़ जाते हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइडेन काफी देर तक अपना हाथ उसी पोजिशन में रखते हैं।
वहीं मीटिंग से पहले का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जियोर्जिया मेलोनी (Italy PM Giorgia Meloni) के साथ बाइडेन के अलावा दूसरे देशों के नेता भी मौजूद हैं। ये नेता आपस में एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। लेकिन तभी जो बाइडेन धीरे-धीरे कदमों में चलते हुए उल्टी दिशा में जाने लगते हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर लगता है कि वो भटक गए हैं या वो कहीं खो से गए हैं।
वहीं G-7 मीटिंग (G-7 Summit 2024) से एक दिन पहले का ये वायरल वीडियो भी आप देखिए जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मौजूद हैं। ये राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान लिया ग.या वीडियो है। इस वीडियो में भी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपना हाथ हैंड शेक यानी हाथ मिलाने के अंदाज में रखे हुए हैं, ऐसा लगता है कि वो यहां किसी से हाथ मिलाने वाले हैं या मिलाना चाह रहे हैं।
बता दें कि G-7 मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी इस बैठक की मेजबानी कर रही हैं।