
पाकिस्तान में राजस्थानियों की आस्था पर चोट, माता रानी भटियानी मंदिर में तोड़फोड़
(अमृतसर): भारत में नागरिकता संशोधन काननू के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें पडोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को धार्मिक प्रताड़ना के आधार पर भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को किस तरह प्रताड़ित होना पड़ता है इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। ताजा मामला सिंध प्रांत से सामने आया है जहां माता रानी भटियानी के मंदिर में तोड़फोड़ की गई है।
ऑल पाकिस्तानी हिंदू पंचायत संस्था ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मूर्ति पर काला रंग पोताकर तोड़फोड की गई है। साथ ही मंदिर परिसर को तोड़ने की कोशिश की गई। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने भी मामले को उजागर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भाटियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को खासा नुकसान पहुंचाया है, जिससे पाकिस्तानी हिंदू तो आहत है ही भारतीय हिंदू भी इससे बहुत आहत हुए हैं।
मुख्यतौर पर राजस्थान में होती है पूजा...
माता रानी भटियानी की पूजा मुख्य रूप से पश्चिम राजस्थान और पाकिस्तान के सिंध प्रांत में की जाती है। इनका सबसे बड़ा मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले के जसोल में है।
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में पत्थरबाजी और फिर सिंध प्रांत में ही हिन्दू लड़की को अगवा करने, ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी को भी अगवा कर उसका धर्मांतरण कर उससे जबरन निकाह करने का मामला सामने आया था।
Published on:
28 Jan 2020 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
