
Sister-in-law's murder
बरनाला. पंजाब के बरनाला में एक युवक गर्भवती (Pregnant) भाभी से शारीरिक संबंध बनाना चाह रहा था। भाभी ने इंकार कर दिया तो नशेडी देवर इतना नाराज हुआ कि उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी का देवर नशेबाज है और वह उससे संबंध बनाने के लिए अक्सर झगड़ा करता था। पुलिस थाना महला कलां के थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर आरोपी देवर (Brother In Law) और सास पर केस दर्ज किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
पंजाब के बरनाला में ग्राम गुमटी निवासी 30 वर्षीय जसवीर की मौत हो गई। जसवीर 6 माह की गर्भवती थी। मृतका के पिता जरनैल सिंह ने बताया कि उसकी बेटी जसवीर कौर की शादी करीब 8 साल पहले गुमटी निवासी गुलजार सिंह के बेटे प्यारा सिंह से हुई थी। शादी के बाद उसकी दो बेटियां हुई। अब बड़ी बेटी 7 और दूसरी छोटी बेटी 5 साल की है। जसवीर का 25 वर्षीय देवर दलवारा सिंह नशेडी है। वह जसवीर कौर से संबंध (Releationship) बनाने के लिए अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था।
विफल रहा तो भाभी की कर दी हत्या
आरोप है कि वह घर पर अकेली थी। सुबह मौका पाकर देवर दलवारा उसके पास पहुंचा और जसवीर कौर से संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। जसवीर ने विरोध किया तो देवर ने लकड़ी के घोटने से उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर सास गुरमेल कौर भी पहुंची, लेकिन उसने भी जसवीर को पीटना शुरू कर दिया। इससे जसवीर की मौत हो गई। मृतका के शरीर पर सिर और मुंह पर चोट के निशान थे।
Published on:
15 Sept 2019 01:17 am
बड़ी खबरें
View Allअमृतसर
पंजाब
ट्रेंडिंग
