
यह सांकेतिक तस्वीर है।
Amroha News Today: अमरोहा में एसडीएम ने सूचना पर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली में लदा 112 क्विंटल गेहूं पकड़ा है। एसडीएम ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को थाने में खड़ा करा दिया है। चालक के गेहूं के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक को सौंपी गई है।
एसडीएम ने बताया कि उनको सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव कैसरा से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं ट्रैक्टर-ट्राली में लादकर खुले बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम ने गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को गांव फत्तेपुर के पास रोक लिया। उन्होंने चालक से गेहूं के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने गेहूं संबंधी कागज दिखाने को कहा। चालक के कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाने पर ट्रैक्टर-ट्राली को थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को जांच के आदेश दिए। पूर्ति निरीक्षक प्रीति शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली में 224 सरकारी बोरों में गेहूं लदा था। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर चालक राजेंद्र निवासी ग्राम मोहरका पट्टी थाना गजरौला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीएम चंद्रकांता का कहना है कि गेहूं किसका था, इसकी जांच कराई जा रही है।
Updated on:
24 Aug 2024 06:02 pm
Published on:
23 Aug 2024 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
