1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: गर्भवती पत्नी के साथ कार को गंगा में कूदा दिया, परिजनों से हुई थी बहस

Amroha News: अमरोहा जिले से एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ कार को गंगा में कूदा दिया। हालांकि,15 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद युवक का शव बरामद हो गया। हालांकि अभी पत्नी और कार के बारे में कुछ पता नहीं लगा है।

2 min read
Google source verification
amroha_news.jpg

15 घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद युवक का शव बरामद हो गया। लेकिन अभी पत्नी लापता है।

Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में गर्भवती पत्नी को लेकर माता-पिता से विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक अपना आपा खो बैठा। पत्नी को कार में बिठाकर गंगा में छलांग लगा दी। स्वजनों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी टक्कर मारकर घायल कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद वहां पर पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे और कांबिंग करते हुए तलाश शुरू कर दी। हालांकि, आज सुबह व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया, लेकिन उसकी पत्नी का पता नहीं चल पाया है। अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि तलाश के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें: केशव मौर्य बोले- अखिलेश को विरासत में कुर्सी मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं

पत्नी की तलाश में जुटे हैं गोताखोर
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि एक भयावह घटना में, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में घरेलू कलह के बाद अपनी गर्भवती पत्नी के साथ अपनी कार को सीधे गंगा नदी में गिरा देने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनका शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी पत्नी अभी भी लापता हैं। महिला की तलाश के प्रयास जारी हैं। तलाशी अभियान के लिए विशेषज्ञ गोताखोरों को लगाया गया है, जबकि वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है।

दिल्ली में दर्जी का काम करता था शाहने आलम
घटना शुक्रवार की है जब 23 साल के शाहने आलम की अपने परिवार से बहस हो गई। गांव सिकरी खादर निवासी शाहने आलम दिल्ली में दर्जी का काम करता है। गुरुवार की शाम वह पत्नी नाजिया को दिल्ली ले जाने के लिए कह रहा था। इस बात पर पिता साबिर ने उसे रोका तो दोनों में विवाद होने लगा। मां ने भी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना।

इसके बाद दोनों पति-पत्नी आत्महत्या करने की धमकी देकर कार में सवार हो गए। जैसे ही उसने गाड़ी चलाई उसे रोकने के लिए उसके पिता साबिर, मां और बहन मंतसा कार के आगे खड़े हो गए। इस पर सभी को टक्कर मारते हुए वह गाड़ी लेकर चला गया। कुछ दूर जाने के बाद सूचना मिली कि शाहने आलम ने पड़ोसी गांव पपसरा खादर के बांध से कार सहित गंगा में छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बदले गए, जानें अब कौन होगा?