
अमरोहा में बेटे को लेकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया एक युवक
Amroha: बता दें कि हाईटेंशन लाइन पर चढ़े युवक ने करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वहीं मौजूद पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों ने अलग-अलग तरह के आश्वासन देकर उसे नीचे आने के लिए मनाया। बड़ी मशक्कत के बाद युवक अपने बेटे को लेकर नीचे उतरा।
पूरा मामला जिले के नौगांवा सदात थाना इलाके के हादीपुर कलां गांव का है। यहां एक युवक की पत्नी कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर इस प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को मामले में महिला की कोर्ट में पेशी होनी थी, उसे बयान दर्ज करवाना था। लेकिन उसने कोर्ट में आने से मना कर दिया।
युवक के मुताबिक उसकी पत्नी ने घर आने के लिए साफ मना कर दिया है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो युवक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसके बाद उसकी किसी दूसरे युवक से बातचीत होने लगी और वो घर छोड़कर चली गई। अब पत्नी के नहीं आने से नाराज पति अपने बेटे संग बिजली के टावर पर चढ़ गया और लोगों से अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाने लगा।
युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखते हुए आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सीओ, एसएचओ और दमकल विभाग की टीम मौके पर आ गई। करीब 3 घंटे बाद युवक पुलिस की बात मानकर नीचे उतरा। उधर जानकारी देते हुए नौगांवा सादात कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पत्नी के न आने से नाराज एक पति बिजली के टावर पर चढ़ गया था। उसके साथ उसका बेटा भी था। उसकी पत्नी के आज कोर्ट में बयान थे। जहां उसकी पत्नी ने आने से साफ मना कर दिया था। फिलहाल, युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया है।
Published on:
15 Sept 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
