30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: बेटे को लेकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ा युवक, बोला- मेरी पत्नी को वापस दिला दो, वो किसी और के साथ चली गई

Amroha News: अमरोहा में एक युवक अपने बेटे को लेकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। यह नजारा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी उसे नीचे उतरने की मिन्नते करने लगे। इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। टावर पर चढ़ा युवक बार-बार अपनी पत्नी को वापस बुलाने की मांग करता रहा। वो चिल्लाता रहा, ''मेरी पत्नी को वापस दिला दो, वो किसी और के साथ चली गई है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं।''

less than 1 minute read
Google source verification
A young man climbed the high tension line tower with his son in Amroha

अमरोहा में बेटे को लेकर हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया एक युवक

Amroha: बता दें कि हाईटेंशन लाइन पर चढ़े युवक ने करीब तीन घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वहीं मौजूद पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों ने अलग-अलग तरह के आश्वासन देकर उसे नीचे आने के लिए मनाया। बड़ी मशक्कत के बाद युवक अपने बेटे को लेकर नीचे उतरा।

पूरा मामला जिले के नौगांवा सदात थाना इलाके के हादीपुर कलां गांव का है। यहां एक युवक की पत्नी कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने पति की तहरीर पर इस प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को मामले में महिला की कोर्ट में पेशी होनी थी, उसे बयान दर्ज करवाना था। लेकिन उसने कोर्ट में आने से मना कर दिया।

युवक के मुताबिक उसकी पत्नी ने घर आने के लिए साफ मना कर दिया है। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो युवक अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसके बाद उसकी किसी दूसरे युवक से बातचीत होने लगी और वो घर छोड़कर चली गई। अब पत्नी के नहीं आने से नाराज पति अपने बेटे संग बिजली के टावर पर चढ़ गया और लोगों से अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाने लगा।

युवक के हाई वोल्टेज ड्रामे को देखते हुए आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सीओ, एसएचओ और दमकल विभाग की टीम मौके पर आ गई। करीब 3 घंटे बाद युवक पुलिस की बात मानकर नीचे उतरा। उधर जानकारी देते हुए नौगांवा सादात कोतवाल राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पत्नी के न आने से नाराज एक पति बिजली के टावर पर चढ़ गया था। उसके साथ उसका बेटा भी था। उसकी पत्नी के आज कोर्ट में बयान थे। जहां उसकी पत्नी ने आने से साफ मना कर दिया था। फिलहाल, युवक को सकुशल नीचे उतार लिया गया है।