30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से बुलाकर युवक को उतरा मौत के घाट, पुलिस का दावा जल्द किया जाएगा खुलासा

Amroha News: अमरोहा जिले के थाना रहरा क्षेत्र में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव एक खेत में पड़ा मिला। युवक के मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification
Amroha Murder News

Amroha Murder News: युवक की हत्या के बाद एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बाद में सीओ व विधायक ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए परिजनों को शांत कराया। इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मर्डर केस में गांव के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एक आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना रहरा क्षेत्र के गांव कसाईपुरा निवासी 19 वर्षीय लोकेश पुत्र धन सिंह शुक्रवार रात घर पर था। मां सावित्री के मुताबिक इसी बीच लोकेश को किसी ने घर से फोन करके बुलाया। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार सुबह गांव से करीब एक किमी दूर गांव बिरामपुर के जंगल में गंगा तटबंध के पास एक खेत में उसका शव पड़ा मिला।

युवक की पीठ पर मारी गोली
भाई मनवीर ने बताया कि लोकेश की पीठ पर गोली लगी थी। माना जा रहा है कि रात में किसी वक्त उसका मर्डर किया गया। खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष संदीप कुमार के साथ ही सीओ अरुण कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो लोकेश के परिजन एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए हर संभव मदद दिलाने की बात कही।

यह भी पढ़ें:पति के दोस्त से दिल लगा बैठी चार बच्चों की मां, बोली- कभी पति का सुख नहीं मिला

पुलिस का दावा जल्द किया जाएगा खुलासा
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ अरुण कुमार के मुताबिक गोली मारकर युवक की हत्या की गई है। कारणों का पता लगाया जा रहा है। मामले में लोकेश के पिता धन सिंह की तहरीर पर गांव निवासी सुरेंद्र, भरत, विपिन व हरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।